हाथरस। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने कलेक्टेªेट सभागार में मण्डी समिति के कार्यो की समीक्षा बैठक की।
जिलाधिकारी ने मण्डी सचिव हाथरस तथा मण्डी सचिव सादाबाद से निर्धारित लक्ष्य तथा लक्ष्य के सापेक्ष की गयी वसूली आदि के सम्बन्ध में जानकारी ली। मण्डी सचिव हाथरस ने बताया कि माह अपै्रल तथा मई में 158 लाख लक्ष्य के सापेंक्ष 155 लाख की वसूली कर ली गयी है। शेष 03 लाख की वसूली माह जून मंे पूर्ण कर ली जायेगी। सचिव सादाबाद ने बताया कि 56 लाख का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। जिसको पूर्ण कर लिया गया है। जिलाधिकारी ने मण्डी सचिव हाथरस से नई बनी दुकानों के आंवटन के बारे में जानकारी ली। मण्डी सचिव ने बताया कि कुल 14 नई दुकाने बनी थी जिनमें से 09 दुकानों का आंवटन कर दिया गया है। 05 दुकाने आवंटन हेतु अवशेष है। उन्होने बताया कि जिसमें से 03 दुकाने एससी तथा ओबीसी वर्ग तथा 02 दुकाने जनरल वर्ग के के लोगो को आंवटित की जानी है। जिलाधिकारी ने अवशेष खाली दुकानो को जल्द से जल्द आंवटित करने के लिये निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने मण्डी सचिव से विद्युत कनेक्शन के बारे में जानकारी ली। मण्डी सचिव ने बताया कि लगभग एक वर्ष पूर्व 25 लाख रूपये विद्युत विभाग में जमा करा दिये गये थे। परन्तु अभी तक विद्युत विभाग द्वारा कनेक्शन नही किया गया है। जिलाधिकारी ने एक्सीयन विद्युत को फोन के माध्यम से तत्काल कनेक्शन करने के लिये निर्देश दिया।
बैठक के दौरान मण्डी सचिव सि.राऊ के अनुपस्थित होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जाहिर करते हुए कार्यवाही करने के निर्देश दिये। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी डा. अशोक कुमार शुक्ला तथा ओसी कलेक्टेट विजय शर्मा उपस्थित रहे।
Post a Comment