हाथरस।
अभिहीत अधिकारी के आदेशानुसार खाद्य सुरक्षा व औषधि विभाग की टीम ने नगर में अभियान चलाकर कई दुकानों पर खाद्य पदार्थों की दुकानों पर छापामार कार्यवाही की।
टीम ने मुरसान बाजार स्थित एक मिठाई की दुकान से वर्क युक्त वर्फी, हतीसा स्थित एक ढावे से पनीर, मुरसान गेट स्थित डेरी से पनीर का नमूना संग्रह किया। टीम को छापा मारते देख अन्य दुकानदार अपने प्रतिष्ठानों को बंद कर चलते बने। इस दौरान टीम में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी हरिंद्र सिंह, खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुरेश कुमार, राकेश कुमार, एमएम राना उपस्थित थे।
Post a Comment