शासन द्वारा लाखों रुपये की लागत से बना उप स्वास्थ्य केंद्र बना मात्र शोपीस, भवन मे पडे लकडी से लेकर कंडे उपले



सिकंदराराऊ /कोतवाली  क्षेत्र के कासगंज रोड पर स्थित गांव हवीपुर पर  स्थित उप स्वास्थ्य केन्द्र  का भवन कई वर्ष से बन्द पड़ा है जब कि प्रदेश मे चल रही योगी आदित्यनाथ की सरकार का फरमान है कि स्वास्थ्य सेवायें लोगो के लिए पहले से बेहतर होनी चाहिए लेकिन यहां पर तो उप स्वास्थ्य केंद्र खुद बीमार है और इसकी लाखों की कीमत से वनाई गई विलिडिंग भी अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रही है जंहा पर देखा गया कि गांव के लोंगो ने  कंडे उपले और लकडी भवन के अंदर  भर रखी है जब  इस की जानकारी   गांव वालों से की गई तो वताया कि   इस केन्द्र का निर्माण गर्भवती महिलाओं और पांच साल तक के बच्चों के इलाज के लिए एक ए एन एम के बैठने की व्यवस्था होनी थी लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने सरकारी धन से उप स्वास्थ्य केन्द्र का भवन तो  बनवाया था लेकिन आज यहां पर किसी डॉक्टर की तैनाती नही की गई ग्रामीणो को नजदीक की सुविधा न मिलने के कारण  प्राइवेट डॉक्टरों के पास दूर  जाने को मजबूर  है वही इसी गांव मे वनी पानी की टंकी भी वहुत समय से बंद पडी है ग्रामीणो के अनुसार  कुछ समय पहले तो बत्तर खास और शेर पुर  मे पानी इस टंकी का पंहचा था जिसके बाद आज तक बनी पानी टंकी सफेद हाथी सावित हो रही   ग्रामीणों ने शीघ्र ही इस उप स्वास्थ्य केंद्र और पानी की टंकी  को चालू कराने की मांग की है / रिपोर्ट सुशील कुमार 

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.