हाथरस: कोतवाली हसायन क्षेत्र के गांव नगला मया में खारे पानी की समस्या को लेकर गांव के ही एक युवक ने अन्न जल त्यागकर बैठा अनसन पर बैठ गया है। जिसकी गुरुवार को उसकी हालत विगड़ गई। किसकी सूचना पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हसायन से मेडिकल टीम जांच के लिये भेजी और युवक का मेडिकल चेकअप कराया।
Post a Comment