चोरी का खुलासा करने पर एस एचो सहित अन्य पुलिस कर्मीयो को फूलमाला पहनाकर किया उत्साहवर्धन


       

 सिकंदराराऊ / (हसायन)  कुछ दिन पूर्व हसायन के इत्र  व्यवसायी गोपाल लाला के यहां पर हुई चोरी का सफलता पूर्व खुलाशा करने पर । अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ वर्मा सहित कोतवाली निरीक्षक प्रभारी जगदीश चंद्र व एसएसआई जितेंद्र चौहान , एसआई तेजेन्द्र प्रताप सिंह , कॉन्स्टेबल जतिन त्यागी, अनुराग चौधरी व  चंद्र शेखर  को माला पहनाकर, स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया टीम को 5100 रुपये देकर पुरुष्कृत किया गया। वही सतीश चंद्र वर्मा व किशन कुमार वर्मा के द्वारा भी  स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर भाजपा नेता तेजवीर सिसौदिया , पूर्व चेयरमैन सेठ ओमप्रकाश यादव, चेयरमेन पति चंद्र प्रकाश माहौर, अजीत अंगिहोत्री, दिनेश शर्मा, बसंत वर्मा, राहुल  वाष्णेय, मनोज गुप्ता, सुशील गुप्ता, अनमोल गुप्ता,रोहताश माहौर ,  दीपक उपाध्यय, कैलाश पंडित, बॉबी अग्रवाल, दुर्गा प्रसाद यादव, जगत भारद्वाज, सौरभ गुप्ता, डॉ श्याम, आदि लोग उपस्थित थे।
रिपोर्ट सुशील कुमार 

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.