सिकंदराराऊ / आज कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के जन्मदिवस पर यशोदा भवन स्थित काग्रेस पार्टी कार्यालय पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन कर कार्यकर्तायों ने केक काटा तथा राहुल गांधी की दीर्घायु की कामना की गई। तत्पश्चात कार्यकर्ताओं ने नगर के अफीराह नर्सिंग होम पर मरीज़ों को फल वितरित किये। गोष्ठी की अध्यक्षता वरिष्ठ कांग्रेसी सुभाष चंद्र शर्मा ने की तथा संचालन युवा नेता निखिल वर्ती पाठक ने किया।
जिला उपाध्यक्ष जहीरुद्दीन पीरज़ादा एवम राशिद कुरेशी ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी में पार्टी एवम देश के प्रति कार्य करने की भरपूर क्षमता है।
युवा नेता निखिल वर्ती पाठक ने कहा कि श्री गांधी ने हमेशा युवाओं एवं किसानों के उत्थान पर जोर देते हैं ।चाहे युवाओं के रोज़गार की बात हो या शिक्षा की और किसानों के हित में संघर्ष की
इस मौके पर/ इस्त्याक सेफी, सिराज अहमद, राशिद कुरेशी, राजीव वार्ष्णेय, राजीव शर्मा, समीर कुरेशी, मयंक उपाध्याय, अब्दुल्ला कुरेशी, देवदत्त पंडित, फरमान वारसी, संतोष बाल्मीक , आदि मौजूद थे। / रिपोर्ट सुशील कुमार
Post a Comment