हाथरस। कोतवाली हसायन क्षेत्र के गांव नगला डांडा के जयवीर की पुत्री को हसायन कोतवाली क्षेत्र के ही गांव बरसामई में कुछ दिन पूर्व हत्या कर शव को जला दिया था। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई तो पुलिस ने अधजले शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया था।
आज जयवीर ने कोतवाली में आकर शिकायत की है कि उसे जानसे मारने की धमकी दी जा रही है। प्रतिवादी पक्ष के लोगो ने कल जयवीर व उसके पुत्र को जान से मारने की धमकी दी और कहा कि या तो केस बापस लेलो नही तो जान से मार देंगे।
आज जयवीर ने कोतवाली में आकर शिकायत की है कि उसे जानसे मारने की धमकी दी जा रही है। प्रतिवादी पक्ष के लोगो ने कल जयवीर व उसके पुत्र को जान से मारने की धमकी दी और कहा कि या तो केस बापस लेलो नही तो जान से मार देंगे।
Post a Comment