मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के पत्रों का किया गया वितरण


विधायकगण हरीशंकर माहौर, वीरेंद्र सिंह राना एवं जिलाधिकारी ने किया वितरण
हाथरस।
मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के पत्रों का वितरण सदर विधायक हरीशंकर माहौर, सि.राऊ विधायक वीरेन्द्र सिंह राना तथा जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार के द्वारा आज मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय सभागार में किया गया। मुख्य चिकित्साधिकारी ने मंच पर उपस्थित सभी लोगो को बुके देकर स्वागत किया।
       अपर मुख्य चिकित्साधिकारी/नोडल अधिकारी डा. संतोष कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना की शुरूआत मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश द्वारा 1 मार्च 2019 को लखनऊ में की गयी थी। मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के तहत जनपद हाथरस में कुल 11527 परिवारों को पात्र पाया गया था। जिसमे से 144 हाथरस शहर एवं शेष ग्रामीण क्षेत्र के है। यह योजना प्रधानमंत्री आयुषमान भारत योजना की तरह हैं। जो लोग प्रधानमंत्री आयुषमान भारत योजना से वंचित रह गये थे। उनको लाभ देने के उद्देश्य से यह योजना चलायी जा रही है। आज हाथरस शहर के 58 परिवारों को मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के तहत पत्र बंाटे जायेगें। शेष मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के पत्रों का वितरण आशा तथा आगनबाडी के माध्यम से घरों में पहंुचा दिया जायेगा। जनपद हाथरस में इस योजना के तहत 5 अस्पताल सम्बद्ध किये गये है। जिसमें से 2 सरकारी एवं 3 प्राईवेट अस्पताल है। जिला पुरूष चिकित्सालय हाथरस जिला महिला चिकित्सालय हाथरस, एबीजी अस्पताल हाथरस, सरस्वती अस्पताल हाथरस तथा श्रीराम अस्पताल हाथरस में 05 लाख तक का मुफ्त इलाज कराया जा सकता है।
        मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान पत्र वितरण कार्यक्रम के दौरान सदर विधायक हरीशंकर माहौर तथा सि.राऊ विधायक वीरेन्द्र सिंह राना ने कहा कि भारत सरकार द्वारा चलायी जा रही बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना है। यह योजना समाज के आर्थिक एवं सामाजिक रूप से कमजोर परिवारों की स्वास्थ्य सुरक्षा की दृष्टि से अब तक की सबसे बडी योजना हैं। भारत सरकार द्वारा आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना तथा प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना प्रारम्भ की गयी है। इस योजना में प्रत्येक चिहिन्त परिवार को प्रति वर्ष रूपये 5 लाख तक निशुल्क चिकित्सा उपचार की सुविधा आबध्य प्राईवेट एवं सरकारी अस्पतालों में उपलब्ध करायी जा रही है। इस जन कल्याणकारी योजना से किसी आकस्मिक अथवा गम्भीर की बीमारी की स्थिति में आप का परिवार सुरक्षित रहेगा और बिना किसी चिंता के आप अपने परिवार जन का निशुल्क इलाज करा सकते है। सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना हम सबका उत्तरदायित्व है। उन्होने कहा कि आप सब लोगो द्वारा किये गये प्रयासों के माध्यम से यह सम्भव हुआ है। जिससे गरीब लोगो का सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का लाभ मिल रहा है।
       कार्यक्रम के अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि जीवन का पहला सुख निरोगी काया है। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने बताया कि वर्ष 2011 में सामाजिक, आर्थिक एवं जाति संर्वेक्षण में चिन्हित किये गये परिवारो को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत लाभान्वित किया गया था। वर्ष 2011 के सर्वेक्षण में अनेक ऐसे पात्र परिवार छूट गये थे जिन्हे इस योजना का लाभ मिलना चाहिए था। उत्तर प्रदेश सरकार ने इन छूटे हुए परिवारों को चिन्हित करते हुए उन्हे भी प्रतिवर्ष 5 लाख रूपये की सीमा तक निशुल्क इलाज की सुविधा देने हेतु नई योजना मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान प्रारम्भ किया गया है। इस योजना के तहत किसी भी आकस्मिक अथवा गम्भिर बीमारी जिसमें भर्ती होकर इलाज कराने की आवश्यकता है, का निशुल्क उपचार प्राप्त कर सकते है। अब केंसर, हृदय रोग आदि जैसे भयावाह बीमारियों का निशुल्क इलाज भी इस योजना में सम्भव होगा। जिलाधिकारी ने प्राप्त पत्रों को 7 दिन के अन्दर वितरित करने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के तहत पात्र लाभार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके निरोगी होनी की कामना की।
       मुख्य चिकित्साधिकारी बृजेश राठौर ने बताया कि आपके परिवार के ऐसे सभी सदस्य जिनका नाम राशन कार्ड में अंकित है। वे सभी योजना का लाभ ले सकते है। परिवार के किसी भी सदस्य के बीमार होने पर इस पत्र के साथ एक फोटो पहचान पत्र तथा राशन कार्ड लेकर योजना में आबद्ध किसी भी अस्पताल में जाने पर गोल्डन कार्ड बनाया जायेगा एवं भर्ती होने की स्थिति में उपचार में हुआ पूरा खर्च (रूपया 5 लाख प्रति परिवार प्रति वर्ष की सीमा तक) सरकार उठायेगी। योजना के सम्बन्ध में किसी भी जानकारी अथवा शिकायत हेतु टोल फ्री नम्बर 180018004444 पर सम्पर्क किया जा सकता है। कार्यक्रम का संचालन जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी चतुर सिंह द्वारा किया गया। 


Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.