सिकन्द्राराऊ ब्रेकिंग न्यूज / कोतवाली क्षेत्र कासगंज रोड पर स्थित गांव हवीपुर के सामने हाथरस से बरात में आ रहे सेंट्रो कार में सवार ओमप्रकाश पुत्र गुलाब सिह निबासी घण्टा घर हाथरस और दो अन्य साथियों के साथ बरात लेकर जा रहे थे परिवार में भतीजे की शादी में कचौरा गांव जा रहे थे तभी अचानक हवीपुर के समीप अज्ञात कारण से गाड़ी में आग लग गई जिससे गांव में हड़कम्प मच गया गांव के लोगो की मदद से आग पर कावू पाया और पूरी सेंट्रो कर आग के हबाले हो गई घटना पर पहुचे 100 नम्बर पर तैनात अशोक कुमार और मदन यादव ने तत्काल फायर बिग्रेड स्टेसन पर फोन से गाड़ी मंगाकर पानी की पोछार से आग पर काबू पाया बरना तीनो व्यक्ति गाड़ी के साथ झुलस जाते गांव के लोगो ने अपने अपने घरों से पानी लाकर तीनो व्यक्तियो को बचाया है /
रिपोर्ट सुशील कुमार
रिपोर्ट सुशील कुमार
Post a Comment