मुरसान: भेड़ चराने गए व्यक्ति को नशीला पदार्थ देकर बेहोश कर
भेड़ बकरियों को बदमाश ले गए। मुरसान के पैंठ गांव
का रहने वाला चंदू पुत्र शोभाराम कुछ समय से मुरसान
में अपने परिवार के साथ रह रहा है। मुरसान में रहकर
वह भेड़ बकरी पालन कर जीवन यापन कर रहा है।
रोजाना की तरह वह शनिवार को अपनी भेड़ बकरियों
को चराने के लिए ले गया था। बिजली घर रोड करवन
नदी के पास कुछ अज्ञात लोग उसे नशीला पदार्थ
खिलाकर कर उसकी भेड़ बकरियों को ले गए हैं।
शनिवार की रात तक जब वह घर वापस नहीं आया तो ।
परिजनों ने उसकी तलाश की। परिजन उसे रातभर ढूंढते
रहे। रविवार की सुबह चंदू करवन नदी के पास बेहोशी
अवस्था में मिला है। परिजनों ने पुलिस को बुलाकर उसे
उपचार के लिए भेज दिया है। चंदू के परिजनों ने बताया
कि उसके पास करीब 10 दर्जन से अधिक भेड़ बकरियां
थीं। जिन्हें बदमाश ले गए हैं।
रिपोर्ट- विशाल गौड़
भेड़ बकरियों को बदमाश ले गए। मुरसान के पैंठ गांव
का रहने वाला चंदू पुत्र शोभाराम कुछ समय से मुरसान
में अपने परिवार के साथ रह रहा है। मुरसान में रहकर
वह भेड़ बकरी पालन कर जीवन यापन कर रहा है।
रोजाना की तरह वह शनिवार को अपनी भेड़ बकरियों
को चराने के लिए ले गया था। बिजली घर रोड करवन
नदी के पास कुछ अज्ञात लोग उसे नशीला पदार्थ
खिलाकर कर उसकी भेड़ बकरियों को ले गए हैं।
शनिवार की रात तक जब वह घर वापस नहीं आया तो ।
परिजनों ने उसकी तलाश की। परिजन उसे रातभर ढूंढते
रहे। रविवार की सुबह चंदू करवन नदी के पास बेहोशी
अवस्था में मिला है। परिजनों ने पुलिस को बुलाकर उसे
उपचार के लिए भेज दिया है। चंदू के परिजनों ने बताया
कि उसके पास करीब 10 दर्जन से अधिक भेड़ बकरियां
थीं। जिन्हें बदमाश ले गए हैं।
रिपोर्ट- विशाल गौड़
Post a Comment