हाथरस। हाथरस जंकशन के गांव औदुआं में पिछले कई माह से राशन की दुकान बंद थी, क्योंकि राशन में धंाधली करने के आरोप में राशन डीलर के खिलाफ कार्यवाही की गई थी। बंद दुकान होने के कारण ग्रामीणों को सरकारी खाद्यान्न नहीं मिल पा रहा था, जिसको ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी प्रवीन लक्षकार के आदेशानुसार पंचायत द्वारा खुली बैठक (चुनाव प्रक्रिया) कराई गई, जिसमें हरीओम तिवारी सहायक विकास अधिकारी कृषि, राजकुमार सहायक विकास अधिकारी सहकारिता, गिरीश कुमार ग्राम विकास अधिकारी ओंदुआ, कुलदीप सिंह व यतेंद्र कुमार की मौजूदगी में चुनाव प्रक्रिया संपन्न हुई, जिसमें चार आवेदन पत्र आए। दो आवेदन पत्रों में त्रुटि होने पर निरस्त कर दिया गया।
प्राप्त दो आवेदनों में रचना सिंह पत्नी पंकज व सीमा देवी पत्नी मनोज के लिए मतदान हुआ, जिसमें सीमा देवी को 33 मतों से विजयी घोषित किया गया। मौके पर पुलिस प्रशासन भी मौजूद रहा। इसी बीच कई बार ग्रामीणों व प्रशासनिक अधिकारियों के मध्य नोंक-झोंक भी हुई। अंत में चुनाव सफलतापूर्वक संपन्न हो गया।
Post a Comment