जिला अस्पताल में मृत जानवर से फैली बदबू चारों ओर, जिला अस्पताल प्रशासन मौन क्यों ?


सफाई की ओर नहीं है कोई ध्यान
हाथरस।
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक करने के लिए तमाम प्रयास किए जा रहे हैं, जिसमें नेता हो या अभिनेता सभी सड़कों पर झाड़ू लगाकर लोगों को सफाई के प्रति जागरुक कर रहे हैं। गंदगी की बजह से वातावरण व उसमें बीमारियां न फैलें। इस बजह से स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, वहीं सभी जिले के जिलाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं कि सरकारी भवनों, विद्यालयों व अस्पतालों में जाकर औचक निरीक्षण करें।
इसी क्रम में हाथरस पालिकाध्यक्ष द्वारा नगर में दिन में तीन बार झाड़ू लगवाई जाती है, जिससे नगर स्वच्छ रहे। वहीं शहर के बीचों बीच हाथरस का जिला अस्पताल जिसमें गंदगी का अंबार लगा हुआ है। अस्पताल में बने शौचालय मानो महीनों से साफ न हुए हों, वहीं अस्पताल परिसर में मृत जानवर भी पड़े रहते हैं। हाल ही में जिला अस्पताल के पोस्टमार्टम गृह के निकट एक जानवर पिछले तीन दिन से पड़ा हुआ है, जिसमें बुरी तरह से बदबू व कीड़े भी पड़ चुके हैं, लेकिन अस्पताल प्रशासन पर इतनी फुर्सत नहीं है कि इस मृत जानवर को वहां से हटवा दिया जाए। वैसे तो हाथरस का जिला अस्पताल सिर्फ रैफर सेंटर के नाम से ही फेमस है, लेकिन जिला अस्पताल के प्रभारी सीएमएस द्वारा स्वच्छता पर भी विशेष ध्यान देना चाहिए।

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.