हाथरस। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने जनपद में दिव्यांगजनों को दिव्यांगता के अनुसार उनका दैनिक जीवन सुगम बनाने के उद्देश्य से विभिन्न प्रकार के कृत्रिम अंग/सहायक उपकरणों को वितरण करने से पूर्व चिन्हांकन शिविर के माध्यम से विधानसभावार शिविर में दिव्यंागजनों के यू.डी.आई.डी. योजना, शादी-विवाह पुरस्कार प्रोत्साहन योजना के साथ ही कृत्रिम अंग सहायक उपकरण योजनान्तर्गत (ट्राईसाइकिल, व्हीलचैयर, वाॅकिंग स्टीक, बैशाखी, कान की मशीन आदि उपकरण हेतु) दुकान निर्माण/संचालन, शाल्य चिकित्सा योजना के आवेदन भरवाये जायेंगे।
दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण अनुदान योजना को समस्त विधानसभाओं के पात्र दिव्यांगजनों का चिन्हांकन करना है, निम्न दिनंाकों मंे विधान सभा वार विकास खण्ड पर शिविरांे का आयोजन सासनी, हाथरस एवं मुरसान हेतु विकास खंड हाथरस में 17 जून, सिकंद्राराऊ व हसायन में विकास खंड सिकंद्राराऊ में 18 जून तथा सादाबाद/सहपऊ हेतु विकास खंड सादाबाद में 19 जून को शिविरों का आयोजन होगा।
उपरोक्त तिथियों मंे उक्त योजनान्र्तगत दिव्यांगजनों को चिन्हांकन कराते हुए समस्त दिव्यांगजन अपना आय प्रामाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण योजना हेतु मूल निवास, (ग्राम प्रधान/मां. सांसद/चैयरमैन/मा. विधायक) माध्यम से बनबाया जा सकता है जो उक्त योजना में मान्य होगा इसके साथ ही आधार कार्ड एवं दिव्यांग प्रमाण पत्र भी सभी दिव्यांग साथ लेकर आयें तथा औपचारिकताओं को पूर्ण कर सभी आवेदन पत्रों को शिविर में जमा करें तथा जिन दिव्यांगों के पास दिव्यांग प्रमाण पत्र नहीं वे अपना दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी करा सकते है शिविर के समय शिविर में दिव्यांग बोर्ड भी उपस्थिति रहेगा जो दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी करेगा ताकि अधिक से अधिक दिव्यांगों को उक्त योजना से लाभान्वित किया जा सके।
Post a Comment