सिकंदराराऊ / हसायन कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला डांडा जरेरा मे एक विविधता को पति ने हत्या कर सबूत मिटाने के उदेश्य से पत्नी के शव को किया आग के हवाले सूचना पर पहुंची हसायन कोतवाली पुलिस ने मोके पर पंहुच कर अधजली विवाहिता के शव को लिया अपने कब्जे मे म्रतक विवाहिता के परिजनो के अनुसार वताया जाता है कि वन्दना पुत्री जयवीर निवासी नगला डांडा जरेरा की शादी चार साल पहले प्रेम संबंध मे कोर्ट द्वारा की गई थी उसके कुछ समय बाद म्रतक बनदना अपने पिता के घर पंहुची और अपने माता-पिता से अपने द्बारा किये गये कार्य की गलती मानते हुए पछतावा करने लगी और अपनी शादी दूसरी जगह कराने की बात कही जिस पर पिता जयवीर ने कहा कि वेटा हमारे हिन्दू धर्म मे यह नही किया जाता है म्रतक ने अपने रहने की परेशानी वताई जिसके बाद पिता ने दस लाख रुपये और अन्य समान को देकर अपनी पुत्री को उसी लालू पुत्र रामनरेश निवासी वरसाम ई के यहां भेज दिया जिसके बाद आज लालूमे और बन्दना मे दहेज़ को लेकर झगड़ा हो गया जिसमे लालू ने वन्दना की हत्या कर दी और शव को छिपाने के लिए मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी म्रतक वन्दना पर एक लडकी और एक लडका है घटना की सूचना गांव के लोगो ने म्रतक वन्दना के परिजनो को दी परिजनो ने गांव मे पंहुच कर पुलिस को सूचना दे दी और लालू मोके से फरार हो गया इधर हसायन कोतवाली पुलिस ने महिला के कुछ अवशेष चिता से वरामद कर अपने कब्जे मे लिया है इधर म्रतक वन्दना के परिजनो ने वताया कि लालू अपराधी किस्म का आरोपी है जिसके खिलाफ हसायन कोतवाली मे म्रतक वन्दना के पिता ने आरोपी के खिलाफ कोतवाली मे तहरीर दी है जिसके बाद पुलिस आरोपी के खिलाफ आगे कारवाई करने मे जुटी है घटना स्थल पर पुलिस फोर्स तैनात था /
रिपोर्ट सुशील कुमार
Post a Comment