गर्मी में पानी के लिए बेहाल हुए जनपदवासी नहीं है, अधिकारियों का कोई भी ध्यान


हाथरस।  हाथरस जिले के हसायन ब्लॉक के ग्राम पंचायत महासिंहपुर में खारे पानी की समस्या से परेशान होकर एक मजबूर पिता के द्वारा अपनी तीन बेटियों के साथ मौत माँगी। इसके बाद इस मामले के तूल पकड़ने पर प्रशासन जागा और तत्कालिक रूप से ग्राम पंचायत महासिंहपुर में रोजाना पानी के टेंकर भेजने की बात कही। उसके बाद 1 दिन टैंकर नगला माया आया। जहाँ पानी भरने के लिये झगड़े जैसे हालात बन गये। मगर महासिंहपुर के लोगों को पानी नहीं मिल पाया। दूसरे दिन टेंकर केवल नगला माया में ही आया। वह महासिंहपुर गया ही नहीं।
      महासिंहपुर के लोग सारे दिन अपने बर्तन लेकर पानी के टैंकर का इन्तजार करते रहे मगर शाम तक टैंकर नहीं पहुँचा। कुछ लोगों ने कहा कि ड्राइवर का कहना है कि मुझे ऊपर से केवल एक ही गांव के लिए बोला गया है। अब आप ही बताइये पानी के टैंकर आने की आशा में जो लोग सुबह से शाम तक बैठे रहे उनके साथ तो मजाक ही हो रहा है।
यह हाल केवल एक गांव का नहीं है, बल्कि हाथरस शहर के कई मौहल्लों का भी है, जहां पीने के लिए पानी की कोई व्यवस्था नहीं है। जलेसर रोड स्थित श्याम नगर में एक भी हैंडपंप न होने के कारण लोगों को पानी के लिए तरसना पड़ता है। इस ओर जिलाधिकारी व चेयरमैन को ध्यान देकर पानी की समस्या का समाधान शीघ्रता से कराना चाहिए।


Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.