सिकन्द्राराऊ / तहसील परिसर में बार एसोसिएशन सिकंदराराऊ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह श्री दिनेश कुमार सिंह अध्यक्ष की अध्यक्षता में तथा देवेन्द्र दीक्षितशूल के संचालन में संपन्न हुआ ।जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सिविल जज श्री बलराम पंवार एवं उपजिलाधिकारी श्री राम जी मिश्रा रहे। चुनाव अधिकारी श्री गौरीशंकर गुप्ता ने नवनिर्वाचित बार अध्यक्ष श्री अशोक कुमार शर्मा उपाध्यक्ष श्री रविंद्र सिंह यादव, सचिव श्री कल्लू सिंह कुशवाहा ,तथा सह सचिव श्री राधेश्याम यादव को पद की गोपनीयता की शपथ दिलाईवहीं उप उप जिला अधिकारी श्री रामजी मिश्रा ने कहा कि मैं बारके साथ प्रेम एवं सम्मान के सहित कार्य करूंगा भ्रष्टाचार पर अंकुश लगा ऊंगा। सिविल जज श्री पवार ने कहा के मेरे चेंबर के दरवाजे सभी अधिवक्ताओं के लिए सही काम के लिए हर वक्त खुले हैं।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री अशोक कुमार शर्मा ने कहा के किसी अधिकारी अथवा अधिवक्ता को मेरे व्यवहार से कभी कोई शिकायत नहीं मिलेगी, पद की गरिमा रखते हुए काम करूंगा।
समारोह में विचार व्यक्त करने वाले श्री युवराज सिंह, श्री मुरारी लाल शर्मा ,श्री रनवीर सिंह ,श्री नरेंद्र शर्मा, श्री बलवीर सिंह पौरुष ,श्री प्रेम सिंह यादव, श्री बाबूलाल पिंपल , श्री रिसाल सिंह यादव ,श्री उमेश शर्मा, आदि रहे । वहीं विशिष्ट उपस्थिति में श्री केएम कुलश्रेष्ठ ,श्री धनराज शर्मा , श्री ओसवीर सिंह, इफराक अली बैग , श्रीयोगेंद्र सिंह सह चुनाव प्रभारी, श्रीअवनीश शर्मा श्री महेंद्र सिंह यादव , विपन कुमार सिंह, श्री वीरपाल सिंह यादव व श्री रामकुमार यादव आदि रहे ,अधिवक्ता क्लर्क श्री हरप्रसाद बघेल ने कविता सुनाई।समाज के लोग भी कार्य क्रम में रहे।श्री सुरेश प्रर्याप्त गांधी जी ने भी आशीर्वाद दिया। /
रिपोर्ट सुशील कुमार
Post a Comment