बजन मशीन क्रय कराकर एनएनएम सेंटरों पर उपलब्ध कराने के दिए निर्देश
हाथरस।
जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में राज्य पोषण मिशन के अन्तर्गत संचालित जिला पोषण समिति की मासिक समीक्षा बैठक की। बैठक के दैरान उन्होने सीएमआंे को आवश्यकतानुसार वजन मशीन क्रय कराकर एनएनएम सेन्टरों पर उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि वजन मशीन की क्षमता अधिक नही होनी चाहिये। मशीन खरीदने में पूरी पारदर्शिता बरतने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार कहा कि बच्चों में होने वाली आधी मृत्यु का कारण कुपोषण है। बच्चों में कुपोषण गर्भावस्था के दौरान उचित देखभाल न होने से, अपर्याप्त भोजन, दस्त तथा स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव है। जनपद को कुपोषण मुक्त करने के लिए शिक्षा विभाग, पंचायती राज, आईसीडीएस, स्वास्थ्य, खाद्य एवं रसद तथा ग्राम विकास विभागों को एक साथ मिलकर काम करना होगा। उन्होने सभी अधिकारियों से कुपोषित गांव को लगातार मानीटरिंग करने के निर्देश दियें। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों से गोद लियें गये गांव में व्यक्तिगत स्तर पर रूचि लेने को कहा। उन्होने कहा कि ऐसे गांवों जो कुपोषण मुक्त हो गयें है उनकी भी लगातार मानीटरिंग करतें रहे। जिससे उन गांवों में कुपोषण की शिकायत न प्राप्त हो। जिलाधिकारी ने सभी सीडीपीओं से बच्चों के लियें आने वाले पुष्टाहार वितरण में पारदर्शिता बरतने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश दिया कि कुपोषण मुक्त गांवों में पुनः कुपोषित बच्चे न मिले अन्यथा की स्थिति में कड़ी कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि आगनवाडी कार्यकत्री, सुपरवाइजर तथा अन्य ग्रामीण स्तर के कर्मचारी अपने-अपने क्षेत्र में बच्चों की कुपोषण से बचने की उपायों के बारे में अभिभावकों को जागरूक करें। जिलाधिकारी ने सभी सीडीपीओं, सुपरवाॅइजर से आगनवाणी केन्द्रो का लगातार निरीक्षण करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों से कहा कि विगत दिनों में कई निरीक्षण के दौरान आगनवाडी केन्द्रो पर बच्चों की संख्या निर्धारित मानक से कम मिली हैं। जो यह दर्शाता है कि सीडीपीओं, सुपरवाॅइजरों द्वारा किसी भी प्रकार की माॅनीटरिंग नही की जा रही है। समीक्षा के दौरान कुछ बिन्दुओं पर रिपोर्टों में विषमता पाये जाने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जाहिर करते हुए जिम्मेदारी निर्धारित करते हुए कार्यवाही करने के भी निर्देश दिये।
जिला कार्यक्रम अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि 6 विभागों को सम्मलित किया गया है। जिसमें से मुख्य विभाग आईसीडीएस, पंचायती राज तथा स्वास्थ्य विभाग है। उन्होने बताया कि प्रत्येक ब्लाक से दो-दो गांवों को चिन्हित किया गया है जिनको पूरी तरीके से कुपोषण मुक्त किया जाना है। उन्होने बताया कि शासन द्वारा अगले माह तक आगनवाडी को एक एक मोबाइल उपलब्ध कराया जायेगा। आगनवाडी को मोबाइल के माध्यम से किये जाने वाले कार्यो के बारे में प्रशिक्षित किया जायेगा। आगनवाडी को फीडिंग कार्य मोबाइल के माध्यम से करने होगे।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी हाथरस नितीश कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी सादाबाद ज्योत्स्ना बंधु, उप जिलाधिकारी सासनी हरीशंकर यादव, उपजिलाधिकारी सि.राऊ रामजी मिश्र, मुख्य चिकित्साधिकारी बृजेश राठौर, जिला पूर्ति अधिकारी सुरेन्द्र यादव, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, समस्त सीडीपीओं तथा अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Post a Comment