सिकंदराराऊ /पांच दिन पहले ससुराल से गायब हुये युवक की मां ने तहसील दिवस मे पंहुच कर अपने पुत्र को पाने के लिए डीएम और एसपी के समक्ष फफक फफक कर रोने लगी और अपने पुत्र को पाने के लिए न्याय की गुहार लगाई वही एसपी ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए रिपोर्ट दर्ज कराने के आदेश दिए गायब हुये पवन कुमार पुत्र कुमर पाल निवासी आलम पुर कडेरा थाना विजय गढ दिनांक 12/ 6 से गायब है गायब हुए लडके की मां कहना है कि मेने सिकंदराराऊ कोतवाली मे भी तहरीर दी है और आज समाधान दिवस मे भी एक प्रार्थनापत्र दिया है मुझे लग रहा है कि मेरे पुत्र के साथ कही अनहोनी तो नही हो गई /
रिपोर्ट सुशील कुमार
Post a Comment