हसायन: हसायन के गांव गिरिधरपुर में किशोर मुकेश पुत्र कुन्दन सिंह बंजारा मां के डांटने पर पढाई को लेकर नाराज होकर घर से चला गया। परिजनों ने काफी ढूंढा तब पुलिस में जाकर गुमशुदगी दर्ज कराई। मुखविर की सूचना पर इन्सपेक्टर जगदीश चंद्र पुलिस टीम के साथ हेमंत राघव, अनुराग सिंह, जतिन कुमार, चन्द्र शेखर ने सकुशल परिजनों को सुपुर्द किया। हसायन पुलिस कोतवाली का सराहनीय कार्य रहा।
नाराज होकर घर से गए किशोर को हसायन पुलिस ने परिजनों को किया सुपुर्द
हसायन: हसायन के गांव गिरिधरपुर में किशोर मुकेश पुत्र कुन्दन सिंह बंजारा मां के डांटने पर पढाई को लेकर नाराज होकर घर से चला गया। परिजनों ने काफी ढूंढा तब पुलिस में जाकर गुमशुदगी दर्ज कराई। मुखविर की सूचना पर इन्सपेक्टर जगदीश चंद्र पुलिस टीम के साथ हेमंत राघव, अनुराग सिंह, जतिन कुमार, चन्द्र शेखर ने सकुशल परिजनों को सुपुर्द किया। हसायन पुलिस कोतवाली का सराहनीय कार्य रहा।
Post a Comment