सिकंदराराऊ / खनन माफिया पर चला उपजिलाधिकारी का चाबुक जिससे खनन माफियों मे हड़कंप मच गया उपजिलाधिकारी ने मोके से एक जेसीबी मशीन को अपने कब्जे मे लेकर पुलिस के सुपुर्द की है वताया जाता है कि वीती रात्रि के समय एस डीएम राम जी मिश्र को मुखबिर से सूचना मिली थी जिसके आधार एस डीएम ने हाथरस रोड पर स्थित एक जमीन पर जेसीबी से खुदाई करके अवैध खनन चल रहा था तभी मोके पर पंहुचे एसडीएम को देखकर खनन करने वाले मोके से फरार हो गये एस डीएम ने मोके से एक जेसीबी मशीन को कब्जे मे लेकर पुलिस के सुपुर्द कर दी और आगे कारवाई की जा रही है /
रिपोर्ट सुशील कुमार
रिपोर्ट सुशील कुमार
Post a Comment