सासनी: रोटरी क्लब सासनी द्वारा अपने सामाजिक कार्यों की श्रृंखला में, बारिश धूप गर्मी में यात्रियों को होने वाली परेशानी से बचाने के लिए रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3110 से प्राप्त ग्रांट से एक टिन शेड का निर्माड़ कोतवाली चौराहे सासनी पर किया।।
इसका लोकार्पण डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अरुण जैन जी, पी.डी. जी. डॉ एस. के. राजू , डी.जी. एन. डी. मुकेश सिंघल जी द्वारा किया गया।
साथ ही एक आर ओ वाटर कूलर भी चौराहे पर यात्रियों को शीतल जल पिलाने हेतु, रोटरी क्लब अलीगढ़ सिटी के अध्यक्ष कमलकांत वार्ष्णेय द्वारा दिया गया। इसका लोकार्पण भी अलीगढ़ सिटी के सदस्यों, राहुल वर्मा, तरुण सक्सेना, अम्बरीष गर्ग आदि द्वारा किया गया। अलीगढ़ हाथरस से आये विभिन्न क्लबों से आये रोटेरियन्स ने कार्यक्रम में आकर भाग लिया।
क्लब अध्यक्ष विमल वार्ष्णेय और सचिव डॉ साकेत गुप्ता ने सभी विशिष्ट आगंतुकों का आभार व्यक्त किया और प्रभारी निरीक्षक शैलेन्द्र सिंह जी, सासनी चेयरमैन लालता प्रसाद जी, ग्राम विजहारी प्रधान ब्रजेश कुमार सेंगर , SDM सासनी, DM हाथरस का विशेष सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। विपुल लुहाडया, डॉ विकास सिंह, यश लुहाडया, सुशील गुप्ता, निर्देश चंद्र वार्ष्णेय, अखिल गुप्ता, दिनेश गुप्ता, मदन मोहन वार्ष्णेय, रामबाबूलाल वर्मा, पुनीत अग्रवाल, अंकित गर्ग, राजीव सिंघल, दिलीप अग्रवाल, उत्तम वार्ष्णेय, शिवम अग्रवाल और अम्बुज जैन आदि सदस्य सक्रिय रहे।
Post a Comment