हाथरस।
आज 26 जून 2019 दिन बुधवार को विकास खण्ड हाथरस में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रदेश में चल रहे वृक्षारोपण अभियान के तहत आज जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने विकास खण्ड हाथरस में वृक्षारोपण किया। जिलाधिकारी ने अशोक के पौधे का रोपड किया। कार्यक्रम के अवसर पर ब्लाक प्रमुख हाथरस अमर सिंह पाण्डेय, खण्ड विकास अधिकारी इन्द्रसेन नाथ तथा अन्य उपस्थित लोगो ने भी वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख हाथरस तथा खण्ड विकास अधिकारी ने जिलाधिकारी को बुके देकर उनका स्वागत किया।
जिलाधिकारी ने कहा कि लोगो को वृक्षो के महत्व को समझना चाहिए। उन्होने प्रत्येक व्यक्ति को हर वर्ष कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाने के लिये कहा। उन्होने उपस्थित लोगो से पर्यावरण को हरा भरा बनाये रखने के लिये अधिक से अधिक वृक्ष लगाने का भी आवाहन किया। वृक्षारोपण के पश्चात जिलाधिकारी ने विकास खण्ड हाथरस परिसर में लगायें गयें आरओं प्लांट का उद्वघाटन फीता काटकर किया। आरओं प्लांट का उद्वघाटन करने के बाद उन्होने कहा कि विकास खण्ड में आने वाले लोगो को ठंडा तथा स्वच्छ पीने को पानी मिला सकेगा। इस कार्य के लिये जिलाधिकारी ने प्रसन्शा की।
ब्लाक प्रमुख हाथरस ने कहा कि प्रदेश सरकार प्रदेश के द्वारा वृक्षारोपण का कार्यक्रम भी चलाया जा रहा है। उन्होने कहा कि हम सब को एक वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए तथा उसकी देखभाल भी करनी चाहिए। हमारी सरकार द्वारा वृक्ष रक्षा हेतु कई कठोर नियम भी बनाये गये है। इस अवसर पर एडीओ पंचायत के0के0 गौतम, ग्राम विकास अधिकारी अनीस खान, प्रशान्त कुमार, रवेन्द्र पाठक तथा अन्य कर्मचारी तथा लोग उपस्थित रहे।
Post a Comment