अलीगढ़: जेष्ठ मास के चलते अलीगढ़ की प्रतिभा कलानी में विशाल देवी जागरण हुआ। आयोजक
ठाकुर ओम पाल सिंह व उनकी पत्नी मंजू सिंह ने बताया कि मातारानी से मन्नत मांगी थी जिसके पूरे होने पर इस विशाल जागरण का आयोजन किया गया है। बुलंदशहर से आई सन्जू एण्ड जागरण पार्टी के कलाकारों द्वारा मातारानी का जागरण हुआ। इस मौके पर कुसुम लता सिंह, लाल साहव, दुर्गेश सिंह, निम्मी सिंह, हितेश सिंह जादौन, शालू जादौन, शालिनी सिंह, तरुण कुमार, युग जादौन, शिवा जादौन आदि मौजूद रहे।
Post a Comment