हाथरस। हसायन कोतवाली क्षेत्र के गांव बपनडई कटाई के ग्राम प्रधान इन्द्र देवी के नेतृत्व मंे दर्जनों लोगांे ने अपात्र लोगों के नाम जमीन आवंटन करने के मामले मंे उपजिलाधिकारी रामजी मिश्र को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमंे गांव के लोगांे ने उल्लेख किया है कि इस पत्रावली को जिला अधिकारी हाथरस के यहां से खारिज करा दिया गया है, जिसमें कमिश्नर अलीगढ़ से अपात्र लोगांे ने अपने पक्ष मंे करा लिया है। आगे कहा गया है कि जब तक उक्त जमीन का मामला कोर्ट मे विचाराधीन है, तब तक कोई पैमाइस न कराई जाए।
ज्ञापन देने वालों मे देवेन्द्र सिंह, बनी सिंह, रामजीत, नेम सिंह, उदयराम, रियाज अली आदि लोग उपस्थित थे।
!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!
Post a Comment