बैंको द्वारा आरसी का मिलान न किये जाने पर नाराजगी जाहिर की
आरसी का मिलान करने एवं वसूली ससमय तथा नियमानुसार करने के दिए निर्देश
हाथरस।
जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सलाहकार समिति एवं जिला पुनरीक्षण समिति की संयुक्त बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में की। बैंको द्वारा आरसी का मिलान न किये जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए आरसी का मिलान करने एवं वसूली ससमय तथा नियमानुसार करने के निर्देश दिये।
इस बैठक के दौरान जिला स्तरीय अधिकारी ने बैकंरों से ऋण के लिए आने वालें आवेदनों पर अधिकतम एक माह में निर्णय करने को कहा। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने सभी बैंकरों से बैकों पर आने वालें आवेदन पर कोई भी निर्णय न लेने पर नाराजगी जतातें हुये कार्यवाही करने को कहा। किसानों तथा अन्य व्यापार वर्ग के लोगों के आवेदन को अधिक समय तक लम्बित रखनें से किसानों एवं व्यापारियों का मनोबल गिरेगा। ऋण के लिए आयें आवेदन पत्र पर आवश्यक नही है कि ऋण उपलब्ध कराया जायें। परन्तु उस आवेदन पत्र पर शीघ्र निर्णय किया जायें। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, खादी ग्रामों उद्योग, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री ग्रामों उद्योग योजना, राष्ट्रीय सहारिका मिशन, स्वतः रोजगार योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना योजना तथा स्टार्ट अप एण्ड स्टैण्ड अप इण्डिया कार्यक्रम के तहत आम जन खास कर युवाओं को बैंक द्वारा ऋण उपलब्ध कराकर स्वयं का व्यवसाय करने के लिए प्रोत्साहित हेतु चलाया गया है। सभी बैंकर इस योजना का पूरा लाभ जनता में पहुॅचानें के लिए सहयोग करें।
बैठक के दौरान शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में ऋण माफी योजना के अन्तर्गत लगभग 99 प्रतिशत लोगो को लाभान्वित किया गया था। कृषि विभाग के अनुसार जनपद में अभी 3800 ऋण माफी के आवेदन लम्बित है। जिलाधिकारी ने सभी बैंकर्स को 28 जून तक लम्बित मामलों में कार्यवाही करते हुए डाटा उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। जिससे की 30 जून तक डिमाण्ड जनरेट की जा सके तथा शेष लोगो को योजना का लाभ दिया जा सके।
जिला कृषि अधिकारी ने बैंक स्तर पर लम्बित मामलों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दीं। उन्होने सभी बैकर्स को किसानों के द्वारा अपनी फसल के बीमा प्रीमियम का लाभ दिलाने में सहयोग करने को कहा। जिला विकास प्रबन्धक अधिकारी नाबार्ड ने बताया कि हमारे यहा डेरी तथा एएमआइ्र योजना अभी संचालित हेै। उन्होने कहा कि यदि कोई व्यक्ति बैंक में इन योजनाअेा के लिये आवेदन करता है तो लोगो को इन योजनाओं का लाभ दिलाने में सहयोग करने की अपील की।
इस अवसर पर सहायक महाप्रबन्धक रिजर्व बैंक आॅफ इण्डिया लखनऊ, अपर जिलाधिकारी डा.अशोक कुमार शुक्ला, उप निदेशक कृषि एचएन सिंह, जिला कृषि अधिकारी डिपिन कुमार, सभी बैंकर तथा अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।
Post a Comment