सिकंदराराऊ के पंथ चौराहे पर ट्रक चालक की दवंगो ने वीच सड़क पर वेरहमी से मारपीट कर किया घायल


       
सिकंदराराऊ / आज बसस्टेंड के समीप कुछ अज्ञात दंवगो ने वीच सड़क पर डालकर एक ट्रक ड्राइवर को वुरी तरह से मारपीट कर घायल कर दिया मिली जानकारी के मुताबिक वताया जाता है कि हरीश चन्द पुत्र रामवावू निवासी सोमबन्शी थाना वेला विधूना जिला औरेया अलीगढ की तरफ से एटा की तरफ ट्रक लेकर जा रहा था तभी पंथ चौराहे के समीप किसी की वाइक से हल्की सी गाडी टच हो गई इसी बात को लेकर करीब आधा दर्जन दंवगो ने ट्रक का पीछा करके बसस्टेंड के समीप ट्रक को रोक कर दंवगो ने चालक को लात घूंसा से जमकर मारपीट की जिससे चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया सबसे बड़ी बात यह रही कि इतनी भीड खडी तमाशा देखती रही किसी ने उन को रोकने का प्रयास नही किया सूचना पर पुलिस मोके पर पंहुच गई इतने मे मोका पाकर मारपीट करने वाले मोके से फरार हो गये पुलिस ने  चालक को अपने कब्जे मे लेकर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे भर्ती कराया जहां पर चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार करने के बाद चालक को गम्भीर हालत मे हाथरस रेफर कर दिया इधर पुलिस मारपीट करने वालों की जांच पड़ताल करने मे जुटी है / रिपोर्ट सुशील कुमार 

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.