पिछड़ा वर्ग के बेरोजगार युवक-युवतियों को मिलेगा ओ लेवल एवं CCC कंप्यूटर प्रशिक्षण


हाथरस। जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी, प्रतिभापाल ने बताया है कि शासन के निर्देशानुसार पिछडे वर्ग के बेरोजगार युवक/युवतियों के लिये संचालित’’ओ’’लेवल एवं सी.सी.सी.कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना को वित्तीय वर्ष 2018-19 से आॅनलाइन संचालित है।
     वर्ष 2019-20 में इस योजना के अन्तर्गत भारत सरकार की अधिकृत संस्था ’’निलिट’’ से मान्यता प्राप्त संस्थाओं द्वारा अन्य पिछडे वर्ग के युवक/युवतियों को ’’ओ’’ एवं सी.सी.सी. कम्प्यूटर प्रशिक्षण कराने हेतु सम्बन्धित जनपदों में आवेदन किया जा सकता है। आॅनलाइन आवेदन किये जाने की तिथि 15 जून, 2019 से 20 जून, 2019 तक होगीं। पिछडा वर्ग कल्याण विभाग, उ.प्र. की बेवसाइट इंबाूंतकूमसंितमण्नचण्पद पर दिये गये लिंक के माध्यम से निर्धारित प्रारूप पर संस्था द्वारा आॅनलाइन आवेदन किया जा सकता है।
     आवेदन करने के उपरान्त संस्था द्वारा आॅनलाइन भरे गये आवेदन की प्रति डाउनलोड कर प्रिंन्ट आउट प्राप्त कर हस्ताक्षरित करते हुये समस्त अभिलेखा तथा उपलब्ध संशाधनों से सम्बन्धित विवरण सहित निदेशक, पिछडा वर्ग कल्याण, उत्तर प्रदेश 10वाॅ तल, इन्दिरा भवन, अशोक मार्ग, लखनऊ-226001 के कार्यालय में 22 जून, 2019 तक अनिवार्य रूप से हार्ड काॅपी में उपलब्ध करायी जायेगी। संस्था द्वारा आॅनलाइन आवेदन में भरी गयी सूचना एवं उपलब्ध कराये गये अभिलेखों का परीक्षण तथा संस्था की आधारभूत संरचनाओं का भौतिक सत्यापन कराते हुये निदेशक, पिछडा वर्ग कल्याण की अध्यक्षता मे गठित समिति द्वारा कम्प्यूटर प्रशिक्षण हेतु संस्थाओं का चयन किया जायेगा।


Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.