सिकंदराराऊ /(हसायन ) हिन्दू धर्म मे गाय को मा मानकर पूजा जाता है। बही अचानक उनकी मौत हो जाये।और मोत का कारण भी ऐसा जो हम उसका यकीन ना करे। ऐसा ही एक दृश्य हसायन के ग्र्राम जरेरा मैं देखने को मिला ।ग्रामीण जहा भागवत कथा मैं इतने खुश थे।बही कथा समाप्त होने के बाद लोगों ने प्रशाद बितरण कराया। उसके बाद ग्राम के कुछ लोग ने खीर को अपनी गाय को खिलाया जब खीर खाने के बाद गाय इतनी बीमार हो गई की बाद मे ।3 गायों की मौत हो गई। बाकी की गाय की हालत गंभीर वताई जा रही है मामले की अभी तक ना प्रसासन ने कोई भी सूद ली। ग्रामीणो मैं गाय की मौत का दुख है।बही अभी तक यह सस्पष्ठ नही हुआ।कि गाय की मौत का क्या कारण रहा। क्या प्रसासन इस बात को गंभीरता से लेगा। /
रिपोर्ट सुशील कुमार
रिपोर्ट सुशील कुमार
Post a Comment