वृंदावन में पागल बाबा आश्रम के निकट पेड पर लटका मिला अज्ञात युवक का शव, पिछले 1 माह में 1 दर्जन से भी अधिक अज्ञात लोगों के शव हो चुके हैं बरामद, लोगों में फैली दहशत

मथुरा -जनपद मे अज्ञात शवों के मिलने का सिलसिला जारी है. आज फिर मिले दो अज्ञात शव, नहीं हुई शवो शिनाख्त. हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका. पुलिस  अज्ञात शवों की शिनाख्त में जुटी..

जनपद में पिछले  माह से 1 दर्जन से अधिक अज्ञात शव मिल चुके  है ..पुलिस अज्ञात शवों की शिनाख्त भी नहीं कर पाई ..आज फिर दो अज्ञात से मिलने से सनसनी फैल गई..

पहली घटना वृंदावन कोतवाली इलाके के पागल बाबा आश्रम के जंगल की है .जहां 25 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का पेड़ से फांसी के फंदे से लटका शव मिला.. घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.. और पेड़ से शव को नीचे उतारा लिया.. सीओ रमेश तिवारी ने बताया कि शब 6 से 7 दिन पुराना लग रहा है .शब को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है  और शब की शिनाख्त की जा रही है .जिस हालात में शब पेड़ से लटका मिला .आशंका जताई जा रही है किसी ने हत्या कर शव को पेड़ से लटकाया होगा  पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है..

 दूसरी घटना कोसीकला थाना इलाके के बठेन रोड की है. जहां 35 वर्षीय युवक का रोड के किनारे संदिग्ध हालत में शव मिलने से सनसनी फैल गई. घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई. और शव को कब्जे में लिया. और शब की शिनाख्त करने का प्रयास किया .लेकिन शब की शिनाख्त नहीं हो सकी .पुलिस शव की शिनाख्त में जुटी है..

 सबसे बड़ा सवाल यह है कि मथुरा पुलिस आखिर अज्ञात शवों के मिलने पर गंभीर क्यों नहीं है .ना ही अज्ञात शवों की शिनाख्त हो रही है .और ना ही उनकी हत्या की वजह .मथुरा में हर दिन लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं का आना जाना लगा रहता है .कहीं इन मौतों के पीछे का रहस्य कुछ और तो नहीं...

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.