सिकंदराराऊ / तेज गति से आ रहे ट्रक ने पीछै दो बाईक सवार युवको रौद दिया जिसमे एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई और दूसरा गम्भीर रूप घायल हो गया सूचना पर पहुंची पुलिस प्रमोद कुमार पुत्र रमेश चंद्र और श्री कृष्ण ये दोनो भाई अपने घर से नल का समान लेने सिकंदराराऊ आये थे समान लेकर दोनो भाई घर वापस लौट रहे थे तभी एटा रोड पर स्थित चूना भट्टी के समीप पीछे से आ रहे बेकाबू ट्रक ने वाईक को रोंद दिया जिसमे प्रमोद की घटना स्थल पर ही मौत हो गई और भाई श्री क्रषण गम्भीर रूप से घायल हो गया सूचना पर थाना प्रभारी डीके सिशोदिया मय हमराही के साथ मोके पर पहुंच गए और म्रत् के शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए हाथरस भेजा और घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे भर्ती कराया गया जंहा से गम्भीर हालत मे अलीगढ रेफर कर दिया घटना की सूचना पर दोनो भाई के परिजनो का रो रो कर वुरा हाल था इधर पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे मे लिया /
रिपोर्ट सुशील कुमार
रिपोर्ट सुशील कुमार
Post a Comment