हाथरस: सिकंदराराऊ कस्वा के मोहल्ला गोसगंज के समीप जंगल मे एक पेड पर दो समुदाय के एक युवक और एक युवती का शव पेड पर लटका मिला है। जिससे क्षेत्र मे सनसनी फैल गई। सूचना पर सिकंदराराऊ कोतवाली पुलिस और जंक्शन कोतवाली प्रभारी मनोज शर्मा सहित जिले के आला अधिकारी मोके पर पंहुच गये। युवक की पहचान मोनू पुत्र अजवेरी यादव निवासी मौहल्ला गोसगंज और लडकी की पहचान वेबा पुत्री ख्याली निवासी सिकंदराराऊ मोहल्ला शीशगर है। म्रतक वेवा की मां रूकसार के वताया कि मेने कल सिकंदराराऊ पुलिस को अपनी पुत्री को मोनू ने वहला फुसलाकर ले जाने के समंध मे मोनू के खिलाफ तहरीर दी थी। उसके बाद आज सुबह ही मेरी पुत्री का शव एक पेड पर लटका दिया है।
फिलहाल पुलिस मोके पर तैनात है। आगे जांच पड़ताल की जा रही है पुलिस ने दोनो के शवों को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए हाथरस भेजा है पुलिस के अनुसार मामला प्रेम प्रसंग लग रहा है।
रिपोर्ट सुशील कुमार
Post a Comment