Articles by "हाथरस"

Showing posts with label हाथरस. Show all posts

 सदर कोतवाली प्रभारी जगदीश चंद्र का फेसबुक अकाउंट हुआ हैक, हैकर द्वारा फेसबुक फ्रेंडों से मांगे जा रहे रुपए

हाथरस: हाथरस के सदर कोतवाली प्रभारी जगदीश चंद्र का फेसबुक अकाउंट किसी अज्ञात हैकर द्वारा हैक कर लिया गया है हैकर द्वारा जगदीश चंद्र के फेसबुक फ्रेंड से रुपए मांगने की बात कही जा रही है जानकारी देते हुए भाजपा युवा नेता अमन जैन ने बताया कि कोतवाली सदर प्रभारी जगदीश चंद्र मेरे फेसबुक फ्रेंड है गुरुवार को जगदीश चंद्र के फेसबुक मैसेंजर पर एक मैसेज आया कि मुझे पैसे की जरूरत है गूगल पे द्वारा मेरे अकाउंट में पैसे डाल दो तो मुझे शक हुआ और मैंने यह जानकारी तत्काल कोतवाली प्रभारी व सोशल मीडिया अकाउंट फेसबुक पर वायरल की है जिससे कि लोग धोखाधड़ी से बचें।

खाना पकाते समय फटा प्रेशर कुकर, महिला हुई घायल
 हाथरस: कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गणेश गंज में उस समय एक बड़ा हादसा होने से टल गया जब घर में खाना पका रही महिला का गैस पर रखा प्रेशर कुकर अचानक फट गया।
       कुमकुम पत्नी सुनील निवासी गणेशगंज जोकि सुबह स्कूल जा रहे बच्चों के लिए खाना पका रही थी। तभी प्रेशर कुकर में आलू उबालने के लिए रखें। अचानक प्रेसर कुकर तेज आवाज के साथ फट गया। जिससे कुकर में भरा गर्म पानी कुमकुम के ऊपर आ गया वे घायल हो गई। आनन-फानन में परिजन कुमकुम को लेकर जिला अस्पताल लाए। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर ले गए।


        
हाथरस: कोतवाली हाथरस जक्शन कोतवाली प्रभारी मनोज शर्मा का हाथरस गेट कोतवाली मे स्थानांतरण हो जाने पर कोतवाली हाथरस जक्शन के समस्त स्टाफ व क्षेत्र के ग्राम प्रधानो तथा सभ्रांत लोगों द्वारा मनोज शर्मा का फूल माला पगडी व प्रतीकचिन्ह भेट कर भावविभोर विदाई दी। इस मौके पर ठाकुर पंकज संतोष पंडित सोमेंद्र सिंह प्रधान पति विनोद कुशवाहा प्रधान रामपुर रवेंद्र सिंह प्रधान पति बरबाना प्रमोद मदनावत प्रमोद सेगर पूर्व प्रधान बरबाना नीरज अहेरिया आदि लोग मौजूद रहे।


        
दीपक शर्मा सहित सैकड़ों युवाओं ने फिल्म पानीपत का किया विरोध, आनंद टॉकीज में बंद कराया गया प्रसारण
हाथरस: आशुतोष गोवारिकर की फिल्म 'पानीपत' के खिलाफ जाट समाज व हिन्दू युवाओं ने मंगलबार को दीपक शर्मा के नेतृत्व में इस फिल्म दिखाने वाले सिनेमाघर बाहर प्रदर्शन किया और जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर उनके माध्यम से मुख्यमंत्री से उसके प्रदर्शन पर तुरंत रोक लगाए जाने की मांग की।
    दीपक शर्मा का कहना था कि यह अत्यंत दुख की बात है कि उक्त फिल्म के निर्माताओं ने ऐतिहासिक तथ्यों से छेड़छाड़ करते हुए भरतपुर के महाराजा सूरजमल जाट जैसे महान पुरूष का 'पानीपत' फिल्म में चित्रण बेहद गलत तरीके से किया गया है। इसलिए वे इस फिल्म पर अविलम्ब रोक लगाने की मांग कर रहे हैं। यह फिल्म मराठा और अहमद शाह अब्दाली के बीच हुए पानीपत के तीसरे युद्ध पर आधारित है।


        
हरि आई हॉस्पिटल में मथुरा की संस्था द्वारा लगाया गया निशुल्क नेत्र जांच एवं परामर्श शिविर
हाथरस: आगरा रोड स्थित हरि आई हॉस्पिटल में कल्याणम करोति संस्था मथुरा द्वारा निशुल्क नेत्र जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। श्रीजी बाबा चिकित्सा संस्थान मथुरा एवं कल्याण करोति संस्थान मथुरा द्वारा माह की प्रत्येक 6 तारीख को नेत्र जांच एवं परामर्श शिविर हरि आई हॉस्पिटल में आयोजित किया जाता है और अस्पताल के नेत्र सचल चिकित्सा वाहन के माध्यम से नेत्र परीक्षण एवं परामर्श कर नेत्र रोगियों के चश्मों की जांच मोतियाबिंद, परबाल, काला पानी, नाखुला आदि की जांच की जाती है। आज नेत्र चिकित्सा वाहन में हॉस्पिटल पहुंचने पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी वहीं नगर पालिका चेयरमैन आशीष शर्मा ने मौके पर पहुंचकर चिकित्सकों व मरीजों से वार्ता की, उन्हें आश्वासन दिलाया कि जल्दी आपकी आंखें ठीक होंगी वहीं हरी हॉस्पिटल में समय-समय पर आपको उपचार दिया जाएगा। इस मौके पर मधु शंकर अग्रवाल, ललित शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।


              

संविधान लागू होने के 70 वर्ष पूर्ण हो जाने पर नगर पालिका चेयरमैन ने गणमान्य लोगों को दिलाई संविधान की शपथ

हाथरसरू भारतीय संविधान के लागू होने के 70 वर्ष हो जाने के उपलक्ष में मंगलवार को नगर पालिका चेयरमैन आशीष शर्मा के नेतृत्व में शहर के गणमान्य नागरिक सभासद गण व नगरपालिका के कर्मचारी गणों को नगरपालिका स्थित टाउन हॉल में संविधान की शपथ दिलाई गई।
       वही लोगों को बताया गया कि किस प्रकार संविधान के माध्यम से हम लोगों को अपने अधिकार प्राप्त हुए हैं साथ-साथ हमें किस प्रकार अपने कर्तव्य को पूरा करना चाहिए शपथ ग्रहण समारोह का शुभारंभ संविधान रचयिता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के छवि चित्र पर माल्यार्पण कर हुआ।
----


       
अवैध संबंधों के चलते माँ ने ही आशिक के साथ मिलकर करा दी अपनी 8 वर्षीय बच्ची की हत्या
हाथरस: सादाबाद के गांव गढ़ी भगता में एक 8 वर्षीय बच्ची की हत्या कर शव को खेत में छुपा दिया गया था। जिसके चलते पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा के नेतृत्व में पुलिस टीम बनाकर मामले की जांच की गई। जिसमें पुलिस ने दो हत्यारोपी को गिरफ्तार किया। जिसमें हत्या की मुख्य वजह थी बच्ची की मां शबाना पत्नी संजय खान जिसका कि गांव के ही एक युवक भूरा उर्फ नटवर सिंह से प्रेम संबंध था। बच्ची ने दोनों को एक साथ देख लिया था। जिसके चलते इस घटना को अंजाम दिया गया। पुलिस ने दोनों हत्यारोपियों को विभिन्न धारा में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा है।


            
हाथरसरू शहर में नाले नालियों के ऊपर कर रखे अतिक्रमण को हटाने के लिए नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी डॉक्टर विवेकानंद गंगवार व एसडीएम सदर नीतीश कुमार के नेतृत्व में खाती खाना पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। जिसके तहत जिन दुकानदारों ने नाले के ऊपर स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण कर रखा था। उनको चेतावनी देकर छोड़ा गया। वहीं गोपीगंज स्थित नाली पर कर रखे पक्के अतिक्रमण को एसडीएम के निर्देशन में महाबली द्वारा हटवाया गया। इस मौके पर नजूल निरीक्षक यशुराज शर्मा मौजूद रहे।



समाजवादी पार्टी के मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव जी के जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर समाजवाद पार्टी (जिला कमेटी-हाथरस) द्वारा बांगला जिला चिकित्सालय परिसर में स्थित मटरूमल धन्नालाल क्षय चिकित्सालय में फलाहार वितरण किया गया। इस मौके पर चिकित्सक, समाजसेवी और सपा नेता ङाॅ० अकील अहमद कुरैशी ने गरीब मरीजों को 500-500 रुपए भी वितरित किए। सपा नेता रामनारायण काके आदि मौजूद थे।


       

हाथरस: गुरुवार को डॉक्टर विवेकानंद गंगवार अधिशासी अधिकारी नगर पालिका हाथरस के निर्देशन में खाती गाना गोपीगंज आदि के स्थानीय लोगों को 24 घंटे के अंदर अपने मकान दुकान सामने हो रहे अस्थाई व स्थाई अतिक्रमण को स्वयं हटाने के निर्देश दिए गए। यदि कोई व्यक्ति स्वयं उक्त अतिक्रमण को नहीं हटाता है तो कल दिनांक 22 नवंबर को अतिक्रमण अभियान के दौरान जुर्माना कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी एवं अधिशासी अधिकारी द्वारा तालाब चौराहे पर फिर से अतिक्रमण किए जाने वाले व्यक्ति पर आज 3000 हज़ार रुपये का फिर से जुर्माना वसूल किया। साथ ही भविष्य में यदि अगर दोबारा अतिक्रमण कर पाया जाता है तो कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस मौके पर अधिशासी अधिकारी के साथ नजूल निरीक्षक यशू राज शर्मा एवं चंद्रांशु त्रिपाठी मौजूद थे।



गुरु नानकदेव सिंह जी की 550 वी जयंती के मौके पर गुरुद्वारे में बरपाया गया लंगर
हाथरस: सिखों के गुरु नानकदेव सिंह के प्रकाश पर्व के मौके पर जहां देशभर में प्रकाश पर्व धूमधाम से मनाया गया वहीं नगर में आज सुबह प्रभातफेरी निकाली गई जो कि नगर में भ्रमण कर जो बोले सो निहाल, सत श्री अकाल, सतनाम श्री वाहे गुरु, वाहे गुरुजी का खालसा, वाहे गुरुजी की फतेह, के नारों से गूंजा वही दोपहर बाद अलीगढ़ रोड स्थित गुरुद्वारे में हजारों श्रद्धालुओं ने मत्था टेका, गुरुद्वारों में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं को लंगर भर पाया गया, महिलाओं के लिए लंगर की अलग व्यवस्था भी कराई गई।


       
पंजाबी मार्केट मार्ग का नाम बदलकर हुआ गुरु गोविंद सिंह मार्ग, चेयरमैन ने किया लोकार्पण
हाथरस: सिख पंथ के प्रथम गुरु नानक देव जी महाराज की 550 वी जयंती पर शहर में निकली विशाल प्रभात फेरी।
   सुबह पांच बजे अलीगढ़ रोड स्थित गुरुद्वारे से  प्रभातफेरी निकाली गई। यह प्रभातफेरी पंजाबी कॉलोनी, राम नगर कॉलोनी, शांति कुंज से होते हुए नगर भ्रमण किया। वही तालाब चौराहे से पंजाबी मार्केट मार्ग का नाम बदलकर गुरु गोविंद सिंह मार्ग रखा गया। इस मौके पर सिख धर्म के अनुयाई व गुरु जन मौजूद रहे जिन्होंने नगर पालिका चेयरमैन आशीष शर्मा का तहे दिल से आभार प्रकट किया साथ ही गुरु गोविंद सिंह जयंती की लख लख बधाइयां दी।
      जगह जगह  पंज-प्यारे का स्वागत किया गया। प्रभातफेरी में शामिल सिख श्रद्धालु बाललीला गुरुद्वारा में नतमस्तक होकर कथा-प्रवचन श्रवण किया। कथावाचक ने प्रथम गुरु नानक देव की जीवनी पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि वर्तमान में गुरु नानक देव जी के संदेश प्रासंगिक हैं। प्रभातफेरी में शामिल महिलाएं, बच्चे-बच्चियां एवं पुरुष शबद कीर्तन करते चल रहे थे।


हाथरस: नगर पालिका चेयरमैन आशीष शर्मा द्वारा देश के महान पुरुष व देशभक्तों के नाम पर शहर के तमाम चौराहों व मुख्य मार्गों का नाम बदल कर रखा जा रहा है इसी क्रम में रविवार को घास की मंडी की स्थिति लाला के नगला मार्ग का नाम बदलकर शहीद वीर अब्दुल हमीद मार्ग के नाम पर रखा गया इस मौके पर सभी मुस्लिम समाज के लोगों ने नगर पालिका चेयरमैन आशीष शर्मा का तहे दिल से आभार प्रकट किया व धन्यवाद ज्ञापित किया।


       
हाथरस: नगर के हरि आई हॉस्पिटल में बुधवार को श्रीजी बाबा कल्याण समिति द्वारा निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर लगाया गया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में मरीजों ने भाग लिया। मथुरा से आए चिकित्सकों द्वारा मरीजों का नेत्र परीक्षण किया गया वहीं गंभीर अवस्था में मरीजों का ऑपरेशन आदि की व्यवस्था मथुरा में कराई गई उक्त शिविर का शुभारंभ नगर पालिका चेयरमैन आशीष शर्मा द्वारा किया गया जिन्होंने कैंप में आए लोगों का आभार प्रकट किया और कहा कि जल्द ही इसी अस्पताल में ऑपरेशन आदि की व्यवस्था भी कराई जाएगी लोगों ने श्री शर्मा का तहे दिल से आभार प्रकट किया।


 सिकंदराराऊ - कोतवाली पर पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया । बैठक में कस्बा के संभ्रांत लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया ।
 बैठक की अध्यक्षता एसडीएम विजय कुमार शर्मा एवं सीओ डॉ राजीव कुमार शर्मा ने की एसडीएम ने बैठक के दौरान लोगों से अपील की कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा अयोध्या फैसला आने वाला है एवं बारा बफात का पर्व नजदीक है । जिसको शांतिपूर्ण तरीके से अपनाएं व पर्व को भाई चारे के साथ मिलकर मनाएं । सीओ ने कहा कि अफवाहों पर ध्यान न दे । अफवाहों को फैलाने वालों पर पुलिस की पैनी नजर बनी हुई है । उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी । कोतवाल डीके सिसोदिया ने कहा कि सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही अफवाहों पर कतई ध्यान न दे । अफवाहों को फैलाने वालों की पुलिस को जानकारी दी जाए । इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष सरोज देवी , नगरपालिका  ईओ डॉ ब्रजेश कुमार , नवेद खा , विपिन वार्ष्णेय ,  दाऊ दयाल  वार्ष्णेय , वीरेंद्र शर्मा , मुज्जमिल कुरैशी , एसआई घनेद्र शर्मा , प्रदीप सिंह , अरविंद कुमार , मोहित कुमार , शाहदत अली , चाहत अली , उपेंद्र वार्ष्णेय , आदि लोग मौजूद रहे ।


            
शांति व्यवस्था को लेकर  कोतवाली हसायन  मैं हुई बैठक
हाथरस के कोतवाली हसायन में  शांति व्यवस्था को लेकर  एक बैठक  आयोजित की जिसमें कस्बा व क्षेत्र के ग्राम प्रधान व संभ्रांत लोगों को बताया कि सभी  भाई चारा बनाए रखें किसी भी प्रकार से कोई झगड़ा न करें संदिग्ध व्यक्तियों के बारे मैं तुरंत पुलिस को सूचित करें किसी प्रकार की धार्मिक या जाती वाद को लेकर वाद विवाद न करें साथ ही माननीय सर्वोच्च न्यायालय से आ रहे निर्णयको  लेकर सोशल मीडिया पर फेसबुक, वाट्सएप, ट्विटर पर आपत्ति जनक या भड़काऊ पोस्ट न करें औऱ नहीं किसी प्रकार का जश्न न  मनाएं और न मिठाई वितरण करें न कोई रैली या किसी प्रकार का झल्लूस निकले । एसडीएम विजय शर्मा ने  कहा कि क्षेत्र मैं माहौल बिगाड़ने वाले संदिग्ध व्यक्ति कहीं दिखाई दे तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें । सर्वोच्च न्यायालय का  फैसला जैसा भी होगा वो हम सबके लिए मान्य होगा खास तौर पर शोशल मीडिया पर नजर रखी जाएगी जो व्यक्ति ग्रुप बनाकर चला रहे हैं वो व्यक्ति ऐसे लोगों को ग्रुप से बाहर निकाल दें नहीं तो पोस्ट करने वाले के साथ साथ ग्रुप एडमिन पर भी कानूनी कार्यवाही की जाएगी इस मौके एसडीएम सिकंदराराऊ विजय शर्मा, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह, एस आई तेजेन्द्र प्रताप सिंह, खेमेन्द्र सिंह,सत्यपाल सिंह, विष्णू पाठक, मनोज गुप्ता, निहाल सिंह, राम कुमार वाष्णेय, फारूक अली, असरफ अली, सूरेह कुशवाह कृष्ण कुमार वर्मा आदि क्षेत्रीय गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे ।

सासनी पुलिस ने दो गेंगस्टर एक्ट के आरोपियों को भेजा जेल

सासनीः पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा के निर्देशन में कार्य कर रही सासनी पुलिस ने कोतवाली प्रभारी पहलवान सिंह के नेतृत्व में मुखविर की सूचना पर दो गेंगस्टर एक्ट में वाछिंद दो आरोपियों को पकडकर जेल भेजा है।
    सासनी पुलिस ने भरोसे उर्फ संदीप पुत्र वीरी सिंह बघेल निवासी सलेमपुर सानी थाना सकीट जनपद एटा, पप्पू उर्फ देवेंद्र पुत्र सियाराम निवासी परतापुर थाना रिजौर जनपद एटा को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।


            

अलीगढ रोड स्थित मैराज व कृष्णा हाॅस्पिटल में झोलाछाप डाक्टरों द्वारा किए जाते हैं आॅपरेशन, स्वास्थ्य विभाग पर लग रहा है प्रश्न चिन्ह, जिलाधिकारी दें ध्यान

- धडल्ले से झोलाछाप डाक्टरों द्वारा भ्रूण परीक्षण व गर्भपात की घटनाओ ंको दिया जा रहा अंजाम, स्वास्थ्य विभाग वेखबर
हाथरसः इन दिनों जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी की कृपा से पनप रहे हैं अवैध हास्पिटल, जिनमें झोलाछाप डाक्टरों द्वारा सर्जरी कार्य व गर्भ में शिुशुओं का लिंग परीक्षण साथ ही गभ्रपात का कारोवार बडे पैमाने पर चल रहा है।
    अलीगढ रोड स्थित रूहेरी के निकट दो हास्पिटल जोकि मैराज व कृष्णा के नाम से संचालित हैं। जिनमें कि दर्जनों बैडों वार्ड की व्यवस्था है, इन झोलाछाप डाक्टरों का सर्किल कुछ देहात में बैठे झोलाछाप डाक्टरों से जुडा हुआ है वह लोग कमीशन खोरी के चलते आॅपरेशन आदि के मरीजों को इनके पास भिजवाते हैं और यह महिलाओं की डिलेवरी सहित, लिंग परीक्षण व कई प्रकार के जटिल आॅपरेशन करके मोटी कमाई कर रहे हैं जबकि यह सभी अवैध हाॅस्पिटल संचालक पूरी तरह से आॅपरेशन आदि में निपुण नहीं हैं लेकिन गरीब व मध्यम वर्ग के लोगों को गुमराह कर आॅपरेशन कर देते हैं जिसमें कि 50 प्रतिशत आॅपरेशन विगड जाते हैं गंभीर हालत में अपने ही परिचित चिकित्सकों को यहा रैफर कर कमीशन खोरी भी करते हैं। इस हाॅस्पिटल संचालकों ने अलीगढ के कुछ डाक्टरों से महिना दारी तय कर अपने नाम व डिग्र्रीयों का उपयोग करना भी शुरू कर दिया है।
      आज जब हमारी टीम इन लोगों के पास पहुंची और इनकी डिर्गी के संबंध में जानकारी चाहि तो कहा गया की हम पर आयुर्वेदी चिकित्सा की डिर्गी है और सर्जरी के लिए हम अलीगढ के डाक्टरों के संपर्क मे ंरहते हैं उन्हें आवश्यकता पडने पर ही बुलाते हैं जबकि क्षेत्रीय लोगों से पूछे जानेपर पता चला है कि सारे आॅपरेशनों को यह झोलाछाप डाक्टर व अन क्वालीफाइड नर्स ही करते हैं, तथा स्थिति विगड जाने पर अपने परिचित हाॅस्पिटलों को रैफर कर देते हैं। आए दिन आॅपरेशन विगड जाने की घटनाएं होती रहती है। इस संबंध में चिकित्सा विभाग के अधिकारियों से संपर्क साधा गया तो उन्होंने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया।
    मामले को लेकर यूपी जर्नलिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष ने जिलाधिकारी महोदय से मांग की है कि ऐसे अवैघ चल रहे हास्पिटलों के खिलाफ कठोर कार्यवाही कराएं तथा उक्त लोगों से स्वास्थ विभाग से सांठ-गांठ पाई जाए तो उनके खिलाफ भी कार्यवाही अमल में लाई जाए जिससे जनपद में झोलाछाप चिकित्सकों बढावा न मिल सके।


           

जनपदभर में डेंगू के मात्र 7 मरीज, प्राइवेट हास्पिटल लोगों को डेंगू बताकर कमा रहे मोटा पैसा

हाथरसः शहर में प्राइवेट हॉस्पिटल डेंगू के नाम पर मोटा पैसा कमा रहे हैं। हर गरीब आदमी सामान्य बुखार होने पर अपने निकटतम प्राइवेट डिस्पेंसरी या हॉस्पिटल में इलाज कराने पहुंचता है। शुरूआत में मरीज के डेंगू के नाम पर कई टेस्ट करके मरीज की कमर तोड़ दी जाती है। चार-पांच दिन इलाज कराने में छह से दस हजार रुपए कमाने वाला व्यक्ति आर्थिक तंगी का शिकार हो जाता है। इसके बाद वह सरकारी अस्पताल में इलाज कराने के लिए मजबूर हो जाता है। सरकारी अस्पताल में कुछ ऐसे भी मरीज हैं जिन्हें प्राइवेट हॉस्पिटल ने डेंगू के नाम पर जमकर लूटा गया। मजूबर होकर सरकारी हॉस्पिटल में आए। सरकारी हॉस्पिटल द्वारा जांच में डेंगू की पुष्टि नहीं हुई। चार से पांच दिन के इलाज के बाद मरीज पूरी तरह ठीक हो गए। कुछ ऐसे मरीज हैं जो प्राइवेट हॉस्पिटलों से परेशान होकर सरकारी अस्पताल में इलाज करा रहे है। मरीजों को आराम मिल रहा है।
    उक्त मामले को लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि प्रदेश में डेंगू का प्रकोप है लेकिन जनपद हाथरस में डेंगू के केवल 7 से 8 मरीज ही देखने को मिले हैं जबकि प्राइवेट अस्पतालों में तो वार्ड डेंगू के मरीजों से भरे हुए हैं। ऐसे में लोगों को सजग रहकर अपनी जांच अच्छे लैव से करानी चाहिए जबकि प्राइवेट डाक्टर अपनी सेंटिंग के लैव पर जांच कराते हैं और डेंगू के लक्षण बताकर गरीब मरीजों से मोटा पैसा कमा रहे हैं। यदि कोई मरीज हमें लिखित में शिकायत देता है कि किसी भी प्राइवेट चिकित्सक ने डेंगू बताकर उसे गुमराह किया है तो ऐसे चिकित्सकों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।


            

ट्रेन की चपेट में आने से 12 वर्षीय बालक की हुई मौत

हाथरसः रतनगढ़ी निवासी मुन्नालाल हाथरस में गाड़ी चलाते हैं उनका 12 वर्षीय पुत्र शिवांग शाम करीब 7 बजे पिता को देखने गांव से रेलवे ट्रैक पर आ गया और पीछे से आ रही ट्रेन की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई। सूचना पर जंक्शन पुलिस व आरपीएफ मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।
--------

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.