सासनी पुलिस ने दो गेंगस्टर एक्ट के आरोपियों को भेजा जेल
सासनीः पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा के निर्देशन में कार्य कर रही सासनी पुलिस ने कोतवाली प्रभारी पहलवान सिंह के नेतृत्व में मुखविर की सूचना पर दो गेंगस्टर एक्ट में वाछिंद दो आरोपियों को पकडकर जेल भेजा है।सासनी पुलिस ने भरोसे उर्फ संदीप पुत्र वीरी सिंह बघेल निवासी सलेमपुर सानी थाना सकीट जनपद एटा, पप्पू उर्फ देवेंद्र पुत्र सियाराम निवासी परतापुर थाना रिजौर जनपद एटा को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
Post a Comment