*इंपेक्टर ए. के. सिंह का समाज सेवियों ने किया स्वागत सम्मान*-
हाथरस हसायन मोहल्ला किला खेड़ा स्थित राम लीला मैदान में तेज तर्राट इंस्पेक्टर ए. के.सिंह साथ में राकेश यादव, तेजेन्द्र प्रताप सिंह, विनोद मिश्रा की कार्य शैली को देखते हुए। समाज सेवी विष्णु पाठक, चंद्र मोहन शर्मा,ओम प्रकाश उपाध्याय, दीपक उपाध्याय,मुनीश्वर शर्मा, विकास पाठक, अंकुर पाठक, सागर पाठक, शिवम पाठक, संजीव पाठक गुरु, ठाकुर इंद्रपाल , प्रताप भानु आदि ने फूल माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया।
*रिपोर्ट- यतेन्द्र प्रताप( शिवम जादौन)*
Post a Comment