हाथरसः यातायात सडक सुरक्षा माह के तहत कस्वा हाथरस जक्शन के सरस्वती बाल विद्या इंण्टर कालेज के छात्र-छात्राओं ने कस्बे मे रैली निकाली। जिसका शुभारंभ कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार शर्मा व प्रबन्धक सत्यपाल सेंगर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली समूचे कस्वे मे नाकली गयी। छात्र छात्राओं को यातायात के नियमों के बारे मे जानकारियां दी। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक सत्यपाल सेगर, प्रधानाचार्य संतोष कुमार सेगर, मनोहर सिंह, संतोष कुमार सिंह, हिमांशु मानवेन्द्र सिंह ज्योति ममता प्रिया सेगर रजनी सेगर आदि लोगों मौजूद थे।
यातायात सडक सुरक्षा माह जागरुकता अभियान के तहत कस्वा हाथरस जक्शन मे स्कूली छात्र छात्राओं ने निकाली रैली
हाथरसः यातायात सडक सुरक्षा माह के तहत कस्वा हाथरस जक्शन के सरस्वती बाल विद्या इंण्टर कालेज के छात्र-छात्राओं ने कस्बे मे रैली निकाली। जिसका शुभारंभ कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार शर्मा व प्रबन्धक सत्यपाल सेंगर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली समूचे कस्वे मे नाकली गयी। छात्र छात्राओं को यातायात के नियमों के बारे मे जानकारियां दी। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक सत्यपाल सेगर, प्रधानाचार्य संतोष कुमार सेगर, मनोहर सिंह, संतोष कुमार सिंह, हिमांशु मानवेन्द्र सिंह ज्योति ममता प्रिया सेगर रजनी सेगर आदि लोगों मौजूद थे।
Post a Comment