सासनी स्थित कांच फैक्ट्री में जलाया जा रहा कांच का कचरा क्षेत्र में फैला प्रदूषण, प्रदूषण से दम घुटने के कारण क्षेत्रीय लोगों ने किया प्रदर्शन


       

          सासनी कस्वा मैं काफी दिनों से बंद पड़ी एक कांच की फैक्ट्री में पिछले कुछ दिनों से प्लास्टिक व कचरा जलाया जा रहा है जिससे क्षेत्र में काफी प्रदूषण व धुंध फैली हुई है आसपास निकलने वाले राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है कि समस्या को लेकर गुरुवार को क्षेत्रीय लोगों ने धुएं में दम घुटने के कारण प्रदर्शन किया और पुलिस को सूचना दी इसके बावजूद भी फायर ब्रिगेड द्वारा आग नहीं बुझाई गई वहीं कुछ गणमान्य ने एसडीएम सासनी को फोन पर सूचना दी जिसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी वहां आई और आग पर काबू पाया गया।
सोचने की बात है कि बंद पड़ी फैक्ट्री में आखिर किन लोगों द्वारा प्लास्टिक का कचरा व कहां चलाया जा रहा था शेती लोगों ने मौके पर आग लगा रहे लोगों से पूछा तो उन्होंने बताया कि हम फैक्ट्री में आने वाले कांच को जला रहे हैं यह सब ठेकेदार की देखरेख में होता है देखना होगा कि एसडीएम द्वारा प्रदूषण फैलाने वाले लोगों के खिलाफ क्या कार्रवाई की जाती है।

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.