हसायन : कस्बे के मोहल्ला शीशगरान में सांड़ के हमले से घायल लाल सिंह (50) पुत्र राम सिंह की इलाज के दौरान मौत हो गई।
हसायन कस्बे के मोहल्ला शीशगरान निवासी लाल सिंह दो दिन पूर्व देर रात सांड़ को भगान गए थे तभी उसने हमला कर दिया था। इससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे। अपने ही खेतों के पास में वे मूर्छित अवस्था में परिवारी जनों को मिले थे। उन्हें हाथरस से आगरा रेफर किया गया था। वहां भी कोई सुधार न होने पर परिवारीजन उन्हें जयपुर ले जा रहे थे मगर रास्ते में ही मौत हो गई। मंगलवार की देर रात लाल सिंह के शव को घर लाया गया। परिजनों में कोहराम मच गया। लाल सिंह के पास करीब 30 बीघा जमीन बताई गई है। उनके तीन पुत्र और चार पुत्रियां हैं, जो सब्जी की फसलें ज्यादा पैदा करते हैं मगर बेसहारा पशुओं से उन्हें काफी नुकसान होता है।
Post a Comment
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.