सदर विधायक ने सलेमपुर में सुनी जन समस्याएं।साथ ही साथ कार्यकताओ ने नवनिव्राचित हाथरस जंक्शन के मण्डल अध्यक्ष का किया स्वागत
सदर विधायक हरिशंकर माहौर ने हाथरस जंक्शन के गाँव सलेमपुर में । गांव के लोगों ने सदर विधायक हरिशंकर माहौर एवं नवनिर्वाचित मंडल अध्यक्ष राजपाल सिंह का स्वागत किया। इस मौके पर प्रमोद मदनावत राजेश गुडडू भगवान दास माहौर आदि लोग मौजूद रहे तथा साथ ही साथ सदर विधायक सरकार के कार्य भी गिनाये तथा सहकारी समिति सलेमपुर के सचिव ने सहकारी समिति के गोदाम का नवनिर्माण भवन बनबाने के लिये भी याद दिलाया और साथ ही साथ सहकारी सचिव ने सोसायटी में शौचालय की भी सम्स्याओं से अवगत कराया तो सदर विधायक कैमरे पर बोलने से अपना बचाव करते हुए बोले की को आपरेटिव विभाग को बिल्डिंग के बारे में अवगत करा दिया हैं और जल्द ही नई बिल्डिंग का निर्माण होगा संयोजक योगेश कुमार संचालक सचिन कुमार अध्यक्ष राजवीर सिंह एडवोकेट चौधरी अमर सिंह प्रमोद सेगर अनिल कुमार चमनेश कुमार अनिल सेंगर सलेमपुर क्षेत्र के सम्स्त कार्य कता मौजूद रहे ।
Post a Comment