अलीगढ रोड स्थित मैराज व कृष्णा हाॅस्पिटल में झोलाछाप डाक्टरों द्वारा किए जाते हैं आॅपरेशन, स्वास्थ्य विभाग पर लग रहा है प्रश्न चिन्ह, जिलाधिकारी दें ध्यान


            

अलीगढ रोड स्थित मैराज व कृष्णा हाॅस्पिटल में झोलाछाप डाक्टरों द्वारा किए जाते हैं आॅपरेशन, स्वास्थ्य विभाग पर लग रहा है प्रश्न चिन्ह, जिलाधिकारी दें ध्यान

- धडल्ले से झोलाछाप डाक्टरों द्वारा भ्रूण परीक्षण व गर्भपात की घटनाओ ंको दिया जा रहा अंजाम, स्वास्थ्य विभाग वेखबर
हाथरसः इन दिनों जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी की कृपा से पनप रहे हैं अवैध हास्पिटल, जिनमें झोलाछाप डाक्टरों द्वारा सर्जरी कार्य व गर्भ में शिुशुओं का लिंग परीक्षण साथ ही गभ्रपात का कारोवार बडे पैमाने पर चल रहा है।
    अलीगढ रोड स्थित रूहेरी के निकट दो हास्पिटल जोकि मैराज व कृष्णा के नाम से संचालित हैं। जिनमें कि दर्जनों बैडों वार्ड की व्यवस्था है, इन झोलाछाप डाक्टरों का सर्किल कुछ देहात में बैठे झोलाछाप डाक्टरों से जुडा हुआ है वह लोग कमीशन खोरी के चलते आॅपरेशन आदि के मरीजों को इनके पास भिजवाते हैं और यह महिलाओं की डिलेवरी सहित, लिंग परीक्षण व कई प्रकार के जटिल आॅपरेशन करके मोटी कमाई कर रहे हैं जबकि यह सभी अवैध हाॅस्पिटल संचालक पूरी तरह से आॅपरेशन आदि में निपुण नहीं हैं लेकिन गरीब व मध्यम वर्ग के लोगों को गुमराह कर आॅपरेशन कर देते हैं जिसमें कि 50 प्रतिशत आॅपरेशन विगड जाते हैं गंभीर हालत में अपने ही परिचित चिकित्सकों को यहा रैफर कर कमीशन खोरी भी करते हैं। इस हाॅस्पिटल संचालकों ने अलीगढ के कुछ डाक्टरों से महिना दारी तय कर अपने नाम व डिग्र्रीयों का उपयोग करना भी शुरू कर दिया है।
      आज जब हमारी टीम इन लोगों के पास पहुंची और इनकी डिर्गी के संबंध में जानकारी चाहि तो कहा गया की हम पर आयुर्वेदी चिकित्सा की डिर्गी है और सर्जरी के लिए हम अलीगढ के डाक्टरों के संपर्क मे ंरहते हैं उन्हें आवश्यकता पडने पर ही बुलाते हैं जबकि क्षेत्रीय लोगों से पूछे जानेपर पता चला है कि सारे आॅपरेशनों को यह झोलाछाप डाक्टर व अन क्वालीफाइड नर्स ही करते हैं, तथा स्थिति विगड जाने पर अपने परिचित हाॅस्पिटलों को रैफर कर देते हैं। आए दिन आॅपरेशन विगड जाने की घटनाएं होती रहती है। इस संबंध में चिकित्सा विभाग के अधिकारियों से संपर्क साधा गया तो उन्होंने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया।
    मामले को लेकर यूपी जर्नलिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष ने जिलाधिकारी महोदय से मांग की है कि ऐसे अवैघ चल रहे हास्पिटलों के खिलाफ कठोर कार्यवाही कराएं तथा उक्त लोगों से स्वास्थ विभाग से सांठ-गांठ पाई जाए तो उनके खिलाफ भी कार्यवाही अमल में लाई जाए जिससे जनपद में झोलाछाप चिकित्सकों बढावा न मिल सके।

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.