नगर पालिका बनाएगी सड़कों पर 1 फुट ऊँचा फुटपाथ, अतिक्रमण पर कसेगी लगाम
हाथरस: नगर पालिका हाथरस द्वारा पालिका अध्यक्ष आशीष शर्मा के नेतृत्व में शहर के कायाकल्प की तैयारियां की जा रही हैं। जिसका शुभारंभ आज से हो गया है और अटल हृदय योजना के तहत शहर के चारों मार्गों पर करीब 15 करोड़ रुपये की धनराशि से सड़कों के दोनों ओर फुटपाथो को सीसी टाइल्स व बागला कॉलेज रोड पर डिवाइडर तथा अलीगढ़ रोड बाईपास से डिवाइडर बनाने के साथ ओड़पुरा तिराहे से मेडु रोड पर पुलिस लाइन तक सड़क से 1 फुट ऊंचा पैदल ट्रैक ग्रीन बेल्ट के साथ बनाया जाएगा। सभी जानकारी आज पालिका अध्यक्ष ने प्रेस वार्ता के दौरान दी और बताया कि शहर में अटल हृदय योजना के अंतर्गत आगरा-अलीगढ़ रोड पर कच्ची पटरियों को पक्की कराए जाने एवं अटल पथ के निर्माण हेतु नगर पालिका परिषद बोर्ड द्वारा प्रस्ताव पारित किया गया था। उपरोक्त के ही क्रम में पालिका परिषद द्वारा खंडों में उपरोक्त मार्ग की पटरियों को 14वां वित्त आयोग के अंतर्गत प्राप्त निधि से पक्की कराए जाने का निर्णय लिया गया है। प्रथम चरण में अलीगढ़ रोड पर दोनों और नवग्रह मंदिर से मुंशी गजाधर सिंह मार्ग तक एवं मथुरा सिकंदराराऊ रोड पर, ओड़पुरा से बौहरे बाली देवी एवं सिटी स्टेशन के बाहर से सेकसरिया स्कूल के सामने तक की पटरियों को पक्का कराए जाने की स्वीकृति प्राप्त की गई है।
Post a Comment