शहर में लगातार चोरी की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेजा, एक सुनार भी शामिल जो चोरी का माल खरीदता था
हाथरस: नगर में लगातार हो रही चोरियों की रोकधाम को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा द्वारा जनपद भर में अपराधियों के धरपकड़ अभियान के तहत विशेष निर्देशन में सर्विलांस की टीम ने चोरी करने वाले गिरोह के 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनमें एक सुमित कुमार उर्फ भोला जो भी कासगंज में सुनार है जोकि चोरी का सामान खरीदना था। वहीं सलीम पुत्र हलीम निवासी मोहल्ला नई दिल्ली इगलास का अड्डा मकान मालिक जिसने चोरी करने वाले गिरोह को अपने घर में पनाह देख रखी थी। पुलिस ने सभी अभियुक्तों को जेल भेजा है। जिनके पास से करीब 30 लाख रुपए के सोने-चांदी के आभूषण व 1 लाख 2 हजार रुपए नगद बरामद हुए हैं। पुलिस ने रिहान उर्फ जीशान पुत्र सलीम, गुड्डू पुत्र नन्हे, आरिफ उर्फ सद्दाम पुत्र शरीफ, नसरुद्दीन उर्फ बिहारी पुत्र मंसूर, सुमित कुमार उर्फ भोले पुत्र महेश चंद जोकि कासगंज का सुनार है, सलीम पुत्र हलीम निवासी इगलास का अड्डा जिसने चोरों को किराये पर मकान दिया था।
Post a Comment