8 लाख 77 हजार रुपए के नकली नोटों के मामले में फरार चल रहे युवक रंजीत सिंह को जक्शन पुलिस ने पकड कर भेजा जेल
हाथरस: पुलिस अधीक्षक हाथरस सिद्धार्थ शंकर मीणा के निर्देशन में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में कोतवाली हाथरस जक्शन प्रभारी मनोज शर्मा व उनकी टीम द्वारा एक व्यक्ति की सूचना पर लाढपुर स्थित एक रेडीमेड की दुकान से पकडे गये 8 लाख 77हजार रुपये के नकली नोटो के मामले में फरार चल रहे रन्जीत चौधरी निवासी फतेहपुर थाना इगलास हाल निवासी संतोष का मकान दयानतपुर थाना हाथरस गेट को हाथरस जक्शन पुलिस ने पकड कर जेल भेजा है।
हाथरस: पुलिस अधीक्षक हाथरस सिद्धार्थ शंकर मीणा के निर्देशन में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में कोतवाली हाथरस जक्शन प्रभारी मनोज शर्मा व उनकी टीम द्वारा एक व्यक्ति की सूचना पर लाढपुर स्थित एक रेडीमेड की दुकान से पकडे गये 8 लाख 77हजार रुपये के नकली नोटो के मामले में फरार चल रहे रन्जीत चौधरी निवासी फतेहपुर थाना इगलास हाल निवासी संतोष का मकान दयानतपुर थाना हाथरस गेट को हाथरस जक्शन पुलिस ने पकड कर जेल भेजा है।
Post a Comment