सासनी: बिजलीघर स्थित प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय में उपस्थिति को लेकर शिक्षक दंपती ने एक शिक्षिका के साथ अभ्रद व्यवहार किया। आरोप है कि गाली गलौज के साथ मारपीट की गई। पुलिस ने विद्यालय पहुंचकर मामला शांत कराया। शिक्षिका की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
जनपद गाजियाबाद निवासी शिक्षिका सोनिका प्राथमिक विद्यालय बिजलीघर में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात है, जबकि दूसरी शिक्षिका साधना सिंह व उनके पति दिनेश सिंह इसी परिसर में पूर्व माध्यमिक विद्यालय पर तैनात है। जिला बेसिक अधिकारी ने शिक्षकों के अवकाश पर रोक लगा रखी है। बुधवार को शिक्षिका सोनिका विद्यालय में उपस्थित थीं। जबकि शिक्षिका साधना सिंह विद्यालय में मौजूद नहीं थी। इस बात पर शिक्षिका सोनिका ने आपत्ति जताते हुए कहा कि अवकाश बंद है। शिक्षिका साधना सिंह स्कूल नहीं आई है। उनकी अनुपस्थिति दर्ज की जाए। इसी बात पर साधना सिंह के पति आग बबूला हो गए। उन्होंने अपनी शिक्षिका पत्नी को घर से स्कूल बुलाया।
दोनों शिक्षिकाओं व शिक्षक के मध्य जमकर खींचतान हुई। गाली गलौज व मारपीट भी हुई। पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले आई। थाने में अन्य शिक्षक भी मौके पर पहुंच गए। पीड़ित शिक्षिका सोनिका ने घटना की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने शिक्षिका का स्वास्थ्य परीक्षण कराया है। एबीएसए पवन कुमारी का कहना है कि दोनों पक्षों को बुलाकर वार्ता करेंगे। दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
Post a Comment