हाथरस जक्शन के गाँव नगला हीरा मे एक गौ-वंश दल दल मे फसा गया। जिसे देख वहाँ गाँव के लोगों की भीड़ लग गई व ग्रामीणों ने उसे निकालने का प्रयास भी किया। लेकिन जब निकाल नही पाये तो सूचना पर पहुंची पुलिस व फायर विग्रेड, ग्रामीणों की की मदद से गौ वंश को बाहर निकाला जा सका। ग्राम प्रधान मुकेश यादव का कहना है कि गांव के बीच गड्ढे में गांव का पानी भरा हुआ है जिसमें गौ वंश फस गया था लेकिन इस गड्ढे को बन्द करने के लिए कयी बार प्रशासन को लिखित में शिकायत की है यह जमीन वृक्षा रोपड की है गन्दगी के कारण गाँव में बीमारी भी फैल रही है जिससे ग्रामीणों मे बीमारी फैलने का डर भी सता रहा है।
दलदल में फंसा गोवंश, पुलिस व दमकल विभाग की मदद से बाहर निकाला गया
हाथरस जक्शन के गाँव नगला हीरा मे एक गौ-वंश दल दल मे फसा गया। जिसे देख वहाँ गाँव के लोगों की भीड़ लग गई व ग्रामीणों ने उसे निकालने का प्रयास भी किया। लेकिन जब निकाल नही पाये तो सूचना पर पहुंची पुलिस व फायर विग्रेड, ग्रामीणों की की मदद से गौ वंश को बाहर निकाला जा सका। ग्राम प्रधान मुकेश यादव का कहना है कि गांव के बीच गड्ढे में गांव का पानी भरा हुआ है जिसमें गौ वंश फस गया था लेकिन इस गड्ढे को बन्द करने के लिए कयी बार प्रशासन को लिखित में शिकायत की है यह जमीन वृक्षा रोपड की है गन्दगी के कारण गाँव में बीमारी भी फैल रही है जिससे ग्रामीणों मे बीमारी फैलने का डर भी सता रहा है।
Post a Comment