हाथरस हसायन में थाना समाधान दिवस कोतवाली हसायन में शिकायत कर्ता अपनी अपनी शिकायत ले कर आये।शिकायत कोतवाली इंस्पेक्टर ए. के. सिंह ,राजेश तहसील दार, ने अंडोली गाँव के रास्ते की शिकायत को सुनकर एक्शन में आये अधिकारी। मौके पर पुलिस टीम एस. आई. तेजेन्द्र प्रताप सिंह व सतेंद्र कानी गो ने मौके पर गाँव अंडोली में जाकर रास्ते का किया मुआयना। और समस्याओं का हुआ निस्तारण। प्रत्येक माह के प्रथम व तृतीय शनिवार को थाना समाधान दिवस।
*रिपोर्ट- यतेन्द्र प्रताप(शिवम जादौन)*
Post a Comment