प्रशासन की लाख कोशिशों के बावजूद भी सिकंदराराऊ में हरे पेड़ों का कटान थमने का नाम नहीं ले रहा



सिकन्दराराव/हाथरस। वनों के अवैध कटान का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा। एक ओर सरकारें जहाँ पर्यावरण के संरक्षण के लिए सतर्कतापूर्वक अभियान चलाकर वृक्षारोपण कार्यक्रमों को सफल बनाने में लगी हैं वहीं वन माफिया जिले के वन अधिकारियों से सांठगांठ कर हरे वृक्षों का अवैध कटान करने में लगे हुए हैं। उक्त बातें मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश से की गई शिकायत में कर्मयोग सेवा संघ के अध्यक्ष विवेकशील राघव ने कहीं हैं। विवेकशील राघव ने की गई शिकायत में कहा है कि ब्लाक खण्ड हसायन में वन माफिया लगातार हरे वृक्षों का कटान कर रहे हैं। जिस पर जिले के वन अधिकारियों की चुप्पी उचित प्रतीत नहीं हो रही है। हरे वृक्षों का कटान कर उन्हें निजी वाहनों में लादकर अवैध आरा मशीनों पर ले जाया जा रहा है किंतु किसी भी वन माफिया और अवैध आरा मशीन संचालक के विरुद्ध कार्यवाही न होना जिले के वन विभाग के अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह खड़े करने के लिए पर्याप्त है। साथ ही नीलगाय आदि वन्यजीवों का शिकार भी क्षेत्र में धड़ल्ले से चल रहा है और प्रशासन उचित और कड़ी कार्यवाही करने से बचता नजर आ रहा है।

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.