पोल पर तार लगाने चढ़े युवक की करंट लगने से हुई मौत
- मेंडू के नगला खरग का मामला।- स्वांग के आयोजन को लगा रहा था तार।
हाथरसः मेंडू के गांव नगला खरग में स्वांग का आयोजन होना था तभी साउंड को बजाने के लिए करंट की आवश्यकता थी तो लाल सिंह पुत्र राजू विद्युत पोल पर चढ गया और तार को मेन लाइन से जोडने लगा तभी दुर्घटनावस लाल सिंह को जोरदार करंट लग गया और नींचे गिर गया जिससे वह घायल हो गया। घायल अवस्था में ग्रामीणों व परिजनों ने लाल सिंह को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने लाल सिंह को मृतक घोषित कर दिया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
---------
Post a Comment