आज *14 नवंबर 2019 को राष्ट्रीय बाल दिवस* के अवसर पर रोटरी क्लब सासनी द्वारा बच्चों की *फैंसी ड्रैस और कविता लेखन* की प्रतियोगिताएँ यूनीयन पब्लिक स्कूल, सासनी में कराई गईं, जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया ऐसा क्लब अध्यक्ष विपुल लुहाड़िया ने बताया और चाचा नेहरू के बारे में सचिव विकास सिंह द्वारा बच्चों को जानकारी भी दी गई। इसके उपरांत क्लब की ओर से सभी प्रतिभागियों को पुरुस्कार भी दिए गए और स्कूल के सभी 1000 विद्यार्थियों को पैन, पेन्सिल, रबर, टॉफियाँ, आदि भी वितरित की गई। विपुल लुहाड़िया, विकास सिंह, यश लुहाड़िया, विमल वार्ष्णेय, साकेत गुप्ता, सुशील गुप्ता, उत्तम वार्ष्णेय, आकाश वार्ष्णेय, निर्देश वार्ष्णेय, गौरव अग्रवाल, विकास अग्रवाल, अतुल वर्मा, हिमांशु गर्ग, प्रदीप अग्रवाल आदि ने अपनी उपस्थिति देकर कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ाया।
Post a Comment