समाजवादी पार्टी के मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव जी के जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर समाजवाद पार्टी (जिला कमेटी-हाथरस) द्वारा बांगला जिला चिकित्सालय परिसर में स्थित मटरूमल धन्नालाल क्षय चिकित्सालय में फलाहार वितरण किया गया। इस मौके पर चिकित्सक, समाजसेवी और सपा नेता ङाॅ० अकील अहमद कुरैशी ने गरीब मरीजों को 500-500 रुपए भी वितरित किए। सपा नेता रामनारायण काके आदि मौजूद थे।
पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का सपाइयों ने मरीजों को फल वितरित कर मनाया जन्मदिवस
समाजवादी पार्टी के मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव जी के जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर समाजवाद पार्टी (जिला कमेटी-हाथरस) द्वारा बांगला जिला चिकित्सालय परिसर में स्थित मटरूमल धन्नालाल क्षय चिकित्सालय में फलाहार वितरण किया गया। इस मौके पर चिकित्सक, समाजसेवी और सपा नेता ङाॅ० अकील अहमद कुरैशी ने गरीब मरीजों को 500-500 रुपए भी वितरित किए। सपा नेता रामनारायण काके आदि मौजूद थे।
Post a Comment