सासनी क्षेत्र के जलेसर रोड पर गोपालपुर मदार गड्डा रास्ते के निकट अपने खेत पर जा रहे शान मुहम्मद पुत्र सुरेश खां निवासी अन्नी नगला थाना मुरसान से नो हजार रुपये दो मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने कनपटी पर रख तमंचे के बल पर लूट लिये। शान ने सासनी कोतवाली में पुलिस को दी तहरीर, पुलिस छानवीन में जुटी।
सासनी से देव प्रकाश की रिपोर्ट
Post a Comment